दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला, कई लोग घायल, नाबालिग चला रहा था गाड़ी
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. आदर्श नगर इलाके में एक कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी जिसके बाद एक मासूम कार के नीचे फंस गया. वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे कार के नीचे से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक बेकाबू तेज रफ्तार कार ने 4 से 5 लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.पुलिस के अनुसार, 17 वर्षीय लड़के को पकड़ लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है.
यह भयानक हादसा कैमरे में कैद हो गया और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर ने तेज रफ्तार कार से दूसरी बाइक और पैदल चलने वालों को टक्कर मार दी.
See the horrific #accident that happened in #Delhi's Adarsh Nagar
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) December 16, 2024
It is being told that a car driven by a minor crushed four people including a child, the child's condition is critical, police have registered a case pic.twitter.com/62xhzN39jd
पुलिस ने जब्त की कार
जानकारी के मुताबिक, अपने सात साल के पोते को ले जा रहे एक 56 वर्षीय व्यक्ति को तेज रफ्तार हुंडई सैंट्रो ने टक्कर मार दी. घटना सुबह 10:11 बजे की है. 17 साल के लड़के द्वारा चलाई जा रही कार ने लड़के को कुचल दिया, जिससे राजेश कुमार कामरा और उनके पोते मन्नत दोनों घायल हो गए. पुलिस ने कार जब्त कर ली है और नाबालिग चालक को हिरासत में ले लिया है.
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों की प्रतिक्रिया आई है. एक शख्स ने एक्स पर कहा कि अगर किसी बच्चे को कम उम्र में गाड़ी चलाने की इजाजत दी जाती है, तो सरकार से सख्त कार्रवाई की उम्मीद की जानी चाहिए. एक शख्स ने कहा कि यह कितना खतरनाक है कि लोग आसानी से बच्चों को चाबियां दे देते हैं और उन्हें दूसरों को मारने के लिए छोड़ देते हैं.


