दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट ने बजरंग पुनिया को मानहानि मामले में भेजा समन

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने नरेश दहिया (कुश्ती कोच) द्वारा दायर मानहानि मामले में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया को तलब किया

Saurabh Dwivedi

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने नरेश दहिया (कुश्ती कोच) द्वारा दायर मानहानि मामले में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया को तलब किया. कोर्ट ने पुनिया को बतौर आरोपी 6 सितंबर को बुलाया है. कुश्ती कोच नरेश दहिया ने बजरंग पूनिया के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है, जिसमें सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बजरंग को समन भेजा है.

शिकायतकर्ता नरेश दहिया ने आपराधिक मानहानि शिकायत के माध्यम से कहा कि 10 मई को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान, बजरंग पुनिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की.

बजरंग पुनिया ने अपने साथी महिला पहलवानों के साथ मिलकर बृजभूषण के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान कई पहलवान कई दिनों तक जंतर मंतर पर डटे हुए थे. इसी दौरान पुनिया ने नरेश दहिया के खिलाफ काफी ज्यादा बयानबाजी की थी.

अपडेट जारी है..

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag