हिंसा के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, इन इलाकों में बढ़ी सुरक्षा

नूंह मे हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर है. दिल्ली के कई इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. दिल्ली पुलिस की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमन नलवा ने एक बयान जारी कर लोगों को सावधान किया है.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

नूंह मे हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर है. दिल्ली के कई इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. दिल्ली पुलिस की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमन नलवा ने एक बयान जारी कर लोगों को सावधान किया है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोई भी घटना न हो, इस पर पुलिस की गहरी नजर बनी हुई है, पड़ोसी राज्य हरियाणा कि घटना को लेकर पुलिस अलर्ट पर है, दिल्ली में माहौल बिगाड़ने की कोई भी अगर कोशिश किया तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

पुलिस ने जनता से अपील है कि वे किसी भी अफवाह पर बिल्कुल ध्यान न दें, और न ही उसे माने,  पुलिस द्वारा इंटरनेट मीडिया की निगरानी की जा रही है, पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों समेत सभी पुलिस अधिकारियों की छुट्टियों रद्द कर ली गई हैं. सभी रात में भी थाने में रुकने का निर्देश गए हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag