नोएडा में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं, 10 जनवरी तक 8वीं तक क्लासेस बंद, कड़ाके की ठंड से DM का बड़ा ऐलान
नोएडा में अब कोहरा, शीतलहर और कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य की पूरी फिक्र करते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है.

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR सहित नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार बढ़ती ठंड, घना कोहरा और शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. खासतौर पर सुबह के समय हालात अधिक गंभीर बने हुए हैं, जिससे छोटे बच्चों की सेहत और सुरक्षा पर खतरा बढ़ गया है.
इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने अहम निर्णय लिया है. बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिले के सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8 तक की पढ़ाई 10 जनवरी तक स्थगित कर दी गई है. इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है.
जिलाधिकारी के निर्देश पर जारी हुआ आदेश
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि यह फैसला जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के निर्देश पर लिया गया है. आदेश के अनुसार मौजूदा मौसम की स्थिति बच्चों के स्वास्थ्य के लिए जोखिमपूर्ण हो सकती है, ऐसे में स्कूलों का संचालन फिलहाल उचित नहीं माना गया.
गौतमबुद्ध नगर: कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा 8 तक सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया गया है।
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) January 6, 2026
कक्षा 8 तक के लिए जिले के स्कूल अब 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। pic.twitter.com/9vXhuUbUoF
ठंड, कोहरा और शीतलहर बनी वजह
पिछले कई दिनों से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी और जेवर क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा, तेज ठंडी हवाएं और शीतलहर देखने को मिल रही है. छोटे बच्चों को स्कूल जाते समय ठंड और कम दृश्यता के बीच सड़कों पर निकलना पड़ रहा था, जिससे हादसों और बीमारियों का खतरा लगातार बना हुआ था. मौसम विभाग की रिपोर्ट और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर जिला प्रशासन ने स्कूल बंद रखने का फैसला किया है.
सभी बोर्ड और शैक्षणिक संस्थानों पर लागू
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार की ओर से जारी औपचारिक आदेश के अनुसार यह निर्देश जिले के सभी प्रकार के स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा. चाहे सरकारी स्कूल हों या निजी, किसी भी बोर्ड से मान्यता प्राप्त नर्सरी से 8वीं तक के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे. यह आदेश अन्य शैक्षणिक संस्थानों पर भी मान्य रहेगा.
आदेश की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई
प्रशासन ने साफ किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन ने सभी स्कूल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए.


