Delhi News: दीवार में छेद कर चोर शोरूम के स्ट्रांग रूम में पहुंचे, 25 करोड़ का उड़ाया आभूषण
पुलिस ने कहा कि रविवार के दिन मार्केट बंद रहती है, जब मालिक मंगलवार की सुबह शोरूम पहुंचे तो उन्हें पता चला कि इतनी बड़ी चोरी हो गई है.

हाइलाइट
- दिल्ली में 25 करोड़ की चोरी
- पुलिस ने शुरू की जांच
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करोड़ों की चोरी का मामला सामने आया है, जंगपुरा के भोगल इलाके में स्थित उमराव ज्वेलर्स का है. यहां पर देर रात चोरों ने शोरूम से पूरे गहने साफ कर दिए. बताया जा रहा है कि इस दौरान दुकान से करीब 20-25 करोड़ की चोरी हुई है. चोरों ने दीवार में पहले छेद किया और उसके बाद शोरूम के लॉकर तक पहुंच गए. इसके बाद स्ट्रांग दीवार में छेद किया और सीसीटीवी के तार भी काट दिए.
दिल्ली में शोरु की छत काटकर 25 करोड़ की चोरी
Watch Live TV : https://t.co/icyloz2twe#Delhi #CrimeNews #IndiaDailyLiveOnFreeDish @abhitoshsingh @surabhi_tiwari_ @Rajnees52305809 pic.twitter.com/zQZqqqWKfb— India Daily Live (@IndiaDLive) September 26, 2023
चौथी बिल्डिंग से आए चोर
पुलिस ने कहा कि रविवार के दिन मार्केट बंद रहती है, जब मालिक मंगलवार की सुबह शोरूम पहुंचे तो उन्हें पता चला कि इतनी बड़ी चोरी हुई है. इस चोरी से इलाके में हड़कंप मच गया. चोरी को अंजाम देने के लिए चोर चौथी बिल्डिंग से नीचे की ओर आए थे और इसके दीवार में छेद करके शोरूम में पहुंच गए.
मालिक ने कहा- चोरी देखकर होश उड़ गए
उमराव ज्वैलर्स ने कहा कि, मंगलवार की सुबह जब वह शोरूम पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने आगे कहा कि शोरूम में रखी सभी ज्वैलरी गायब थी. इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी. खबर मिलने के बाद दिल्ली पुलिस तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची और बारीकी से जांच शुरू कर दी. पुलिस शोरूम में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है, साथ ही इलाके आसपास भी सीसीटीवी देख रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके.


