score Card

धनखड़ जल्द छोड़ेंगे उपराष्ट्रपति एन्क्लेव, लुटियंस दिल्ली के टाइप VIII बंगले में होंगे शिफ्ट

राष्ट्रपति भवन में इस्तीफा सौंपने के कुछ ही घंटों बाद पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने स्टाफ को उपराष्ट्रपति एन्क्लेव खाली करने की तैयारी शुरू करने का निर्देश दे दिया.अब जल्द ही वे लुटियंस दिल्ली स्थित एक नए टाइप VIII सरकारी बंगले में शिफ्ट होने वाले हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अब जल्द ही उपराष्ट्रपति एन्क्लेव को छोड़ने वाले हैं. राष्ट्रपति भवन जाकर सोमवार शाम को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद उन्होंने अपने कर्मचारियों को सामान समेटने के निर्देश दे दिए. अधिकारियों के अनुसार, अब वे जल्द ही लुटियंस दिल्ली स्थित एक टाइप VIII बंगले में शिफ्ट होने जा रहे हैं.

धनखड़, जो अप्रैल 2024 में उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में रहने वाले पहले उपराष्ट्रपति बने थे, अब उस ऐतिहासिक परिसर को अलविदा कहने की तैयारी कर रहे हैं. संसद भवन परिसर के बगल में और नॉर्थ ब्लॉक के पीछे स्थित यह नया एन्क्लेव, उपराष्ट्रपति के लिए विशेष रूप से निर्मित किया गया था.

जल्द मिलेगा टाइप VIII बंगले का अलॉटमेंट

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जगदीप धनखड़ को लुटियंस दिल्ली के किसी प्रतिष्ठित स्थान पर एक टाइप VIII सरकारी बंगले का आवंटन शीघ्र ही कर दिया जाएगा. भारत सरकार की व्यवस्था के तहत, सभी पूर्व राष्ट्रपतियों और उपराष्ट्रपतियों को दिल्ली में उनके पसंदीदा क्षेत्र में टाइप VIII बंगला प्रदान किया जाता है. यह बंगले लुटियंस जोन की सबसे बड़ी और उच्चतम श्रेणी की सरकारी आवासीय सुविधाएं होती हैं.

इस्तीफे के तुरंत बाद शुरू हुआ ट्रांजिशन

एक अधिकारी ने बताया, "सोमवार को राष्ट्रपति भवन में इस्तीफा देने के बाद धनखड़ ने अपने स्टाफ से कहा कि वे पैकिंग शुरू कर दें." इसके साथ ही यह स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि वे संभवतः एक महीने के तय समय से पहले ही एन्क्लेव खाली कर देंगे. परंपरा के अनुसार, पूर्व उपराष्ट्रपतियों को स्थानांतरित होने के लिए एक माह का समय दिया जाता है, लेकिन धनखड़ जल्दी इस प्रक्रिया को पूरा करने के मूड में हैं.

नायडू भी टाइप VIII बंगले में रहते हैं

धनखड़ के पूर्ववर्ती एम. वेंकैया नायडू इस समय संसद भवन परिसर के पास त्यागराज मार्ग पर स्थित एक टाइप VIII बंगले में निवास कर रहे हैं. अब धनखड़ के लिए भी एक ऐसे ही बंगले का इंतज़ार किया जा रहा है, जो राष्ट्रीय राजधानी में उनकी नई पारी का निवास होगा.

VP एन्क्लेव के पहले निवासी रहे धनखड़

गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में रहने वाले पहले उपराष्ट्रपति बने थे. यह परिसर विशेष रूप से उपराष्ट्रपति के लिए तैयार किया गया था और उन्होंने पिछले साल अप्रैल में वहां अपना निवास स्थान बनाया था. संसद भवन के समीप और नॉर्थ ब्लॉक के पीछे यह एन्क्लेव सुरक्षा, सुविधा और गरिमा का प्रतीक माना जाता है.

calender
24 July 2025, 08:53 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag