score Card

Weather: दिल्ली में बाढ़ का खतरा, केरल से लेकर कर्नाटक तक लगातार बारिश

दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. वहीं, मुंबई में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. केरल, यूपी, हरियाणा सहित कई राज्यों में अगले कुछ दिन मौसम और ज्यादा खराब रहने की संभावना है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

देश के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ली है और मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है. उत्तर और दक्षिण भारत के अनेक राज्यों में बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में दिल्ली, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र-कच्छ, पश्चिमी राजस्थान, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जो अब खतरे के निशान के पास पहुंच चुका है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने की वजह से जलस्तर और ऊपर जा सकता है. राजधानी के निचले इलाकों में पानी भरने की खबरें हैं और प्रशासन ने कई क्षेत्रों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल और उत्तराखंड में तेज बारिश के चलते भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं. कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं और 385 से ज्यादा सड़कें बाधित हैं. मंडी और सिरमौर जिलों में दो नेशनल हाईवे बंद पड़े हैं.

मुंबई में जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या 

मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य भागों में भी भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई है. कर्नाटक, गोवा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, विदर्भ और पंजाब के हिस्सों में भी भारी से मध्यम वर्षा का अनुमान है. दिल्ली में गुरुवार को बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. तापमान 30–32°C के बीच रह सकता है.

मछुआरों को चेतावनी दी गई है कि वे 23 से 28 जुलाई तक अरब सागर के किनारे गुजरात, कोंकण, गोवा, कर्नाटक और केरल तटों पर न जाएं. दक्षिण ओमान, यमन तट, लक्षद्वीप और मालदीव क्षेत्रों में भी समुद्री गतिविधियों से बचने की सलाह दी गई है.

Topics

calender
24 July 2025, 08:41 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag