किराना हिल्स स्थित परमाणु ठिकानों पर नहीं हुआ हमला...भारतीय वायुसेना ने दी जानकारी
भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव के बीच अफवाहें थीं कि भारत ने पाकिस्तान के किराना हिल्स स्थित परमाणु ठिकानों पर हमला किया है, लेकिन वायुसेना ने इसे खारिज कर दिया है। एयर मार्शल ए.के. भारती ने साफ कहा कि भारत ने किराना हिल्स को निशाना नहीं बनाया. भारतीय जवाबी कार्रवाई केवल पाकिस्तानी सैन्य और आतंकी ठिकानों तक सीमित रही.

भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव के बीच अफवाहें जोरों पर थीं कि भारत ने पाकिस्तान के किराना हिल्स स्थित परमाणु ठिकानों पर हमला किया है. लेकिन अब भारतीय वायुसेना ने इस पर अपनी स्थिति साफ कर दी है. वायु संचालन महानिदेशक (Director General of Air Operations) एयर मार्शल ए.के. भारती ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि भारत ने पाकिस्तान के किराना हिल्स में मौजूद किसी भी परमाणु ठिकाने को निशाना नहीं बनाया है.
एयर मार्शल भारती ने प्रेस वार्ता में यह भी बताया कि भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई केवल पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों और आतंकी बुनियादी ढांचे तक सीमित रही. उन्होंने यह भी कहा कि भारत की स्वदेशी एयर डिफेंस प्रणाली ने शानदार प्रदर्शन किया है और देश की सभी सैन्य तैयारियां पूरी तरह सक्रिय और मिशन के लिए तैयार हैं.
किराना हिल्स पर हमला नहीं हुआ
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि धन्यवाद आपने हमें बताया कि किराना हिल्स में कोई परमाणु ठिकाना है. हमें इसकी जानकारी नहीं थी... हमने किराना हिल्स को नहीं मारा, जो कुछ भी वहां है. इस बयान के साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही उन अफवाहों पर विराम लगा दिया जिसमें कहा जा रहा था कि भारत ने सरगोधा के मुशाफ एयरबेस को निशाना बनाया है, जो कथित तौर पर किराना हिल्स के नीचे स्थित परमाणु भंडारण से जुड़ा हुआ है.
भारत की जवाबी कार्रवाई
9-10 मई की रात पाकिस्तान ने भारत के 26 ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिनमें उधमपुर, पठानकोट और आदमपुर जैसे एयरबेस भी शामिल थे. इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर कई अहम सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाया.
11 पाकिस्तानी एयरबेस तबाह
एयर मार्शल भारती ने जानकारी दी कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 11 एयरबेस को निशाना बनाया गया, जिससे वहां की सैन्य क्षमताएं बुरी तरह प्रभावित हुई. उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान के पासरूर, चुनीयन और अरिफवाला में मौजूद एयर डिफेंस रडार को भी पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है.
एयर डिफेंस सिस्टम का शानदार प्रदर्शन
भारतीय वायुसेना के अनुसार, इस पूरे अभियान के दौरान स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम जैसे 'आकाश मिसाइल प्रणाली' ने शानदार प्रदर्शन किया. एयर मार्शल ने कहा कि हमारे सभी सैन्य ठिकाने और सिस्टम पूरी तरह से चालू हैं और किसी भी मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं.
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौता
शनिवार को भारत और पाकिस्तान ने एक संयुक्त समझौते के तहत भूमि, वायु और समुद्र क्षेत्र में सभी सैन्य कार्रवाइयों को तुरंत रोकने का फैसला किया. यह समझौता ऐसे समय पर आया है जब भारत ने 7 मई को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ आतंकी अड्डों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत तबाह किया था.
भारतीय वायुसेना की बहादुरी
भारतीय वायुसेना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उसकी कार्रवाई केवल आतंकी और सैन्य ठिकानों तक सीमित रही है. किराना हिल्स जैसे संवेदनशील स्थानों पर कोई हमला नहीं हुआ है. इसके साथ ही भारत ने यह भी साबित कर दिया है कि वह आतंकवाद और सुरक्षा खतरों के खिलाफ जवाब देने में सक्षम और सतर्क है.


