बेजुबान कुत्ते को ऑटो के पीछे रस्सी से बांधा और 500 मीटर तक घसीटता रहा ड्राइवर... Video
ग्रेटर नोएडा के डाढ़ा गांव में एक ऑटो चालक द्वारा कुत्ते को रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटने की अमानवीय घटना सामने आई है. वीडियो वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

ग्रेटर नोएडा के डाढ़ा गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने हर किसी की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है. एक निर्दयी ऑटो रिक्शा चालक ने एक बेजुबान कुत्ते को ऑटो के पीछे रस्सी से बांधकर सड़क पर करीब 500 मीटर तक घसीटा. इसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों में आक्रोश फैल गया और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये क्रूरता का मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जहां हजारों यूजर्स ने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की. पशु प्रेमियों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने भी इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की अपील की.
वीडियो ने खोल दी पोल
गिरफ्तार किए गए ऑटो रिक्शा चालक की पहचान नितिन के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में नितिन ने कहा कि मैं कुत्ते को घसीट नहीं रहा था, बल्कि उसे ऑटो में बैठाकर ले जा रहा था, लेकिन मुझे पता नहीं चला कि वो कब गिर गया. हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुत्ता रस्सी से बंधा हुआ था और बेरहमी से घसीटा जा रहा था, जिससे उसकी सफाई पर सवाल खड़े हो गए हैं.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि वीडियो सामने आने के तुरंत बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपी नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और आईपीसी की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि ये कृत्य पूरी तरह अमानवीय और निंदनीय है. आरोपी को कानून के तहत सख्त सजा दिलाई जाएगी.
⚠️ Trigger Warning: Disturbing Video⚠️
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 12, 2025
यूपी : ग्रेटर नोएडा के कासना इलाके में गले में रस्सी बांधकर एक कुत्ते को ऑटो से घसीटा गया, पुलिस ने आरोपी ऑटो ड्राइवर नितिन हूण को गिरफ्तार किया !! pic.twitter.com/R700uSKlLr
सोशल मीडिया पर उबाल
इस घटना ने सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर पैदा कर दी है. यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सवाल उठाए- कौन सा कानून इन जानवरों को इंसानों से बचाएगा? एक यूजर ने लिखा- अगर इस देश में बेजुबानों के लिए इंसाफ नहीं मिलेगा, तो हम खुद को सभ्य समाज कैसे कह सकते हैं. वहीं कई एनिमल राइट्स ग्रुप्स और एनजीओ ने इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर त्वरित न्याय की मांग की है.
पशु अधिकार कार्यकर्ताओं की तीखी प्रतिक्रिया
एनिमल लवर्स और पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने इस घटना को ‘क्रूरता की हद’ बताते हुए सरकार से मांग की कि ऐसे मामलों में कठोर सजा का प्रावधान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर आज ऐसे कृत्यों पर सख्ती से कार्रवाई नहीं हुई, तो ये समाज के लिए एक खतरनाक संकेत होगा.


