दिल्ली की नई टीम! CM रेखा गुप्ता के मंत्रियों की जिम्मेदारियां तय, जानें किसे मिला कौन सा विभाग
Delhi cabinet ministers: दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपनी कैबिनेट के मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी है. उन्होंने खुद पांच अहम मंत्रालय अपने पास रखे हैं, जबकि उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा को शिक्षा, परिवहन और लोक निर्माण विभाग (PWD) की जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि अबतक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

Delhi cabinet ministers: दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद अब मंत्रियों को उनके विभाग सौंप दिए गए हैं. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने पास पांच अहम मंत्रालय रखे हैं, जबकि उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा को शिक्षा, परिवहन और लोक निर्माण विभाग (PWD) की जिम्मेदारी सौंपी गई है. हालांकि, इस बंटवारे की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है.
सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट बैठक से पहले ही मंत्रियों के विभाग तय कर दिए गए थे. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा को उपमुख्यमंत्री के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं. वहीं, अन्य मंत्रियों को भी प्रमुख विभागों का कार्यभार सौंपा गया है.
रेखा गुप्ता ने 5 विभागो की ली जिम्मेदारी
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गृह, वित्त, सेवा, सतर्कता और योजना विभाग अपने पास रखा है. ये सभी विभाग प्रशासनिक और वित्तीय नियंत्रण की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं.
प्रवेश वर्मा के पास शिक्षा, परिवहन और PWD
नई दिल्ली सीट से जीतकर आए प्रवेश वर्मा को उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ शिक्षा, परिवहन और लोक निर्माण विभाग (PWD) की जिम्मेदारी दी गई है. उनके कंधों पर दिल्ली की सड़कें सुधारने और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का दायित्व रहेगा.
मनजिंदर सिंह सिरसा को स्वास्थ्य और शहरी विकास मंत्रालय
सरकार में सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले मनजिंदर सिंह सिरसा को स्वास्थ्य, शहरी विकास और उद्योग मंत्रालय सौंपा गया है.
कपिल मिश्रा को जल और पर्यटन मंत्रालय
करावल नगर से विधायक बने कपिल मिश्रा को जल, पर्यटन और संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
रवींद्र कुमार इंद्रराज को समाज कल्याण मंत्रालय
बवाना से विधायक और दलित समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले रवींद्र कुमार इंद्रराज को समाज कल्याण, एससी/एसटी मामले और श्रम मंत्रालय सौंपा गया है.
अन्य मंत्रियों के विभाग
-
आशीष सूद – राजस्व, पर्यावरण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग.
-
पंकज कुमार सिंह – कानून, विधायी मामले और आवास मंत्रालय.
दिल्ली सरकार के इस नए कैबिनेट गठन से राजधानी के विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है. अब देखना होगा कि यह नई टीम जनता की अपेक्षाओं पर कितना खरा उतरती है.


