score Card

दोहा जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में तकनीकी खराबी, बीच रास्ते से लौटी वापस

एयर इंडिया एक्सप्रेस की कालीकट-दोहा उड़ान तकनीकी खराबी के कारण सुरक्षित लौट आई. एयर कंडीशनिंग सिस्टम में दिक्कत के चलते एहतियातन लैंडिंग कराई गई. यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की गई. वहीं, एक दिन पहले दिल्ली में एयर इंडिया के विमान के एपीयू में आग लगी, पर सभी यात्री सुरक्षित रहे और जांच जारी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान को उस समय वापस लौटना पड़ा जब उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी सामने आई. यह विमान, जो कि कालीकट से दोहा के लिए उड़ान भर चुका था, बुधवार 23 जुलाई को एहतियातन कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौट आया.

188 यात्रियों के साथ सुरक्षित वापसी

यह विमान (IX 375) सुबह लगभग 9:07 बजे कालीकट से रवाना हुआ था और तकनीकी समस्या के बाद 11:12 बजे हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड कर गया. विमान में सवार सभी 188 यात्री, जिसमें पायलट और क्रू मेंबर शामिल थे, पूरी तरह सुरक्षित हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह कोई आपातकालीन स्थिति नहीं थी, बल्कि एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया.

केबिन एयर कंडीशनिंग सिस्टम में खराबी

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह वापसी इसलिए की गई क्योंकि विमान के कैबिन एयर कंडीशनिंग सिस्टम में खराबी पाई गई. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उड़ान को वापस लाने का निर्णय लिया गया.

यात्रियों के लिए की गई विशेष व्यवस्था

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए. सभी यात्रियों को हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारने के बाद भोजन और जलपान की सुविधा उपलब्ध कराई गई. इसके अतिरिक्त, एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था भी की गई ताकि यात्रियों की यात्रा बिना अधिक विलंब के पूरी हो सके.

नई उड़ान दोपहर में रवाना

प्रवक्ता के अनुसार, वैकल्पिक उड़ान दोपहर 1:30 बजे निर्धारित की गई थी. उन्होंने कहा, “हमारी तकनीकी टीम द्वारा खराबी को दूर किया जा रहा है, और यात्रियों की हरसंभव देखभाल की जा रही है.” एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यह सुनिश्चित किया कि यात्रियों की सुविधा में कोई कमी न आए.

दिल्ली में एपीयू में लगी आग की घटना

इस घटना से एक दिन पहले, 22 जुलाई को दिल्ली हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की एक अन्य उड़ान (AI 315), जो हांगकांग से दिल्ली पहुंची थी, में सहायक विद्युत इकाई (APU) में आग लग गई थी. यह घटना विमान के गेट पर पहुँचने और यात्रियों के उतरने के समय हुई. APU एक छोटा इंजन होता है जो मुख्य इंजन बंद होने के बाद विमान की जरूरी प्रणालियों को ऊर्जा प्रदान करता है.

सभी यात्री सुरक्षित

एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत APU तुरंत स्वचालित रूप से बंद हो गया और सभी यात्री व चालक दल बिना किसी हानि के विमान से बाहर निकल गए. हालांकि विमान को थोड़ा नुकसान पहुंचा है, लेकिन इसे विस्तृत तकनीकी जांच के लिए रोक दिया गया है. नियामक संस्थाओं को सूचित कर दिया गया है और आवश्यक जांच प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.

 

 

calender
23 July 2025, 03:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag