score Card

Explainer: 'लड़की का चक्कर बाबू भैया..' प्रेमिका के लिए बने डॉन मिली मौत, जानिए ऐसे ही गैंगस्टर्स की अधूरी प्रेम कहानी

Explainer: अंडरवर्ल्ड डॉन का किसी भी अदाकारा पर दिल आ जाना आम बात थी, लेकिन वक्त के साथ साथ अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड में दूरी आई है. लेकिन प्रेम कहानी हर किसी की होती है. आज आपको बताएंगे कुछ गैंगस्टर्स की अधूरी प्रेम कहानी के बारे में.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Explainer: कुछ दिन पहले मॉडल रह चुकी दिव्या पाहुजा की हत्या कर दी गई, वो गुरुग्राम के कुख्यात गैंगस्टर संदीप गाडोली की प्रेमिका थी. 2016 में मुंबई के एक होटल में संदीप का एनकाउंटर हुआ था. गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली दिव्या पाहुजा गडोली के साथ होटल के कमरे में थीं, जब उनकी हत्या कर दी गई. समाचार एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने कहा था कि 27 वर्षीय मॉडल को मुंबई के एक होटल में गैडोली को फंसाने के लिए हनी ट्रैप के रूप में इस्तेमाल किया गया था, जहां बाद में पुलिस के साथ फर्जी मुठभेड़ में वह मारा गया.

प्यार में बने गैंगस्टर्स 

दिव्या पाहुजा की अपने ही प्रेमी की हत्या में शामिल होने की कहानी कुछ नई नहीं हैं. इसके पहले भी ऐसे कई गैंगस्टर्स रहे हैं जिनको उनकी ही प्रमिका की वजह से जान गवानी पड़ी है. जब प्रेम की बात आती है तो आम इंसान हो या फिर चाहे डॉन हो सब पिघलते हैं, और इसी चक्कर में शातिर से शातिर गैंगस्टर भी धोका खा बैठता है. कई ऐसे बड़े नाम है जो जिनकी जिंदगी एक लड़की की वजह से बिल्कुल बदल गई, कहा जा सकता है कि अगर उनकी जिंदगी में अगर वो लड़की नहीं आती तो शायद वो कुछ और होते. 

लॉरेंस बिश्नोई की अधूरी प्रेंम कहानी 

लॉरेंस बिश्नोई पर पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप है. लॉरेंस ने पंजाब के फाजिल्का अबोहर के एक कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई की. वहां उसकी एक लड़की से अच्छी दोस्ती हो गई. फिर उससे प्यार हो गया. दोनों ने 12वीं तक चंडीगढ़ में एक साथ पढ़ाई की. साल 2008 में लॉरेंस ने चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज में एडमिशन लिया. वहां उन्होंने स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी (SOPU) नाम से एक संगठन बनाया और अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा. 

लॉरेंस बिश्नोई
लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस चुनाव हार गए. इसके बाद ही लॉरेंस बिश्नोई छात्र संघ चुनाव हारने के बाद विपक्ष के साथ तनाव बढ़ गया. धीरे-धीरे यह तनाव गहरी दुश्मनी में बदल गया. विवाद इतना बढ़ गया कि 2011 में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और गोलीबारी शुरू हो गई. यहीं से लॉरेंस की जिंदगी पूरी तरह बदल गई.

प्रेमिका की हुई हत्या

जानकारी के मुताबिक, विरोधी पक्ष ने बदला लेने के लिए लॉरेंस की गर्लफ्रेंड को निशाना बनाया और एक साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी. लॉरेंस की प्रेमिका को जिंदा जला दिया गया और इस मामले को एक हादसे का नाम दे दिया, लेकिन बिश्नोई जानता था कि उसकी हत्या हुई है. गर्लफ्रेंड के कातिलों से बदला लेने के लिए वो अपराध की दुनिया में आया. सबसे पहले उन लोगों से बदला लिया जिन्होंने गर्लफ्रेंड की हत्या की थी, इसके साथ ही लॉरेंस गैंगस्टर बन गया.

प्यार में मिली राजन नायर को मौत 

छोटा राजन का गुरु कहे जाने वाला माफिया राजन नायर की मौत की वजह एक लड़की बनी. नायर की कहानी शुरू हुई तब वो एक आम इंसान था उस वक्त वो अपना घर चलाने लायक पैसे ही कमा पाता था. बात उस समय की है जब नायर की गर्लफ्रेंड का जन्दिन था तब उसके पास गिफ्ट के लिए पैसे नहीं थे. उस दौरान नायर ने एक टाइपराइटर की चोरी की थी. इसी के साथ चोरा का ये सिलसिला बढ़ता गया और वो पुलिस की गिरफ्त में आ गया जिसके बाद नायर को 3 साल की जेल हुई. जेल से बाहर आने के बाद उसने अपनी 'गोल्डन गैंग' बनाई. 

गैंग में हुई अब्दुल कुंजू की एंट्री 

1980 के आखिर में राजन नायर की गैंग में अब्दुल कुंजू नाम के शख्स की एंट्री होती है, और यहीं से नायर का बुरा वक्त भी शुरू होता है. कुछ वक्त बाद ही अचानक अब्दुल कुंजू और राजन की प्रेमिका ने शादी कर ली. इसके बाद राजन नायर कैसे चुप रहता, दोनों के बीच दोस्ती दुश्मनी में बदल गई. 1982 में अब्दुल कुंजू ने पठान बंधुओं की मदद से राजन नायर की हत्या करवा दी. इसी तरह से राजन नायर की कहानी यहीं ख़त्म हो गई. हालांकि बाद में छोटा राजन ने एक अस्पताल में अब्दुल कुंजू की हत्या कर दी थी. 

अतीक अहमद
अतीक अहमद

अतीक अहमद को नहीं मिला उनका प्यार

उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पिछले साल हत्या कर दी गई थी. अतीक की पत्नी भले ही शाइस्ता परवीन थी लेकिन उनका प्यार शबनम थीं. शबनम से अतीक की कभी शादी नहीं हो पाई लेक्न वो अक्सर अतीक से मिलने जेल में आया करती थी. शबनम अतीक की मां को बिल्कुल भी पसंद नहीं ती, इसकी वजह थी उनका पढ़ा लिखा ना होना. मां के दबाव में आकर ही अतीन ने शाइस्ता से शादी की थी,लेतिन वो हमेसा से शबनम से ही प्यार करते थे. बाद में शबनम की शादी अतीक के छोटे भाई अशरफ के साले सद्दाम के साथ हो गई थी. 

calender
07 January 2024, 08:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag