score Card

सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटकों ले कांपा कोलकाता, 5.1 रही तीव्रता

Kolkata Earthquake: कोलकाता में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर 5.1 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में था. इसकी गहराई 91 किलोमीटर मापी गई. हालांकि किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Kolkata Earthquake: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत कई इलाकों में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिसके चलते लोगों में दहशत फैल गई. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई, जिसका केंद्र बंगाल की खाड़ी में स्थित था. हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप सुबह 6:10 बजे आया. इसका केंद्र समुद्र में 91 किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप के झटके पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए. विशेषज्ञों का कहना है कि चूंकि भूकंप का केंद्र गहराई में था, इसलिए इसकी तीव्रता के बावजूद अधिक नुकसान की संभावना कम है.

घरों से बाहर निकले लोग

कोलकाता में भूकंप के झटकों के बाद लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, झटके कुछ ही सेकंड के लिए महसूस किए गए, लेकिन इस दौरान कई इलाकों में लोग खुले स्थानों की ओर भागते नजर आए. अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. भूकंप के मद्देनजर लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

भूकंप का केंद्र और तीव्रता

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में 19.52° उत्तरी अक्षांश और 88.55° पूर्वी देशांतर पर स्थित था. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई और यह 91 किलोमीटर की गहराई पर था. विशेषज्ञों के अनुसार, उथले भूकंप की तुलना में गहराई में आने वाले भूकंप से नुकसान की संभावना कम होती है.

calender
25 February 2025, 07:22 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag