कर्नाटक सरकार को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, विज्ञापन को लेकर कल शाम 5 बजे तक मांगा जवाब
Election Commission: भारत निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक सरकार को तेलंगाना में विज्ञापन जारी करने के लिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया है. ईसीआई ने 28 नवंबर शाम 5 बजे तक स्पष्टीकरण भी मांगा है.

ECI Issues Notice To Karnataka Govt: भारत निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक सरकार को तेलंगाना में विज्ञापन जारी करने के लिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया है. ईसीआई ने 28 नवंबर शाम 5 बजे तक स्पष्टीकरण भी मांगा है.
The Election Commission of India finds the Karnataka Government in violation of the Model Code of Conduct for issuing an advertisement in Telangana. ECI also seeks an explanation by 5pm, 28th November.
ECI says "Further publication of any such advertisements by the Government of… pic.twitter.com/OI1qZ2012z— ANI (@ANI) November 27, 2023
ECI के मुताबिक, "तेलंगाना राज्य में कर्नाटक सरकार द्वारा ऐसे किसी भी विज्ञापन का प्रकाशन तत्काल प्रभाव से तब तक रोक दिया जाएगा जब तक कि सरकार एमसीसी के निर्देशों के अनुसार आयोग से आवश्यक मंजूरी नहीं ले लेती."
चुनाव पैनल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी BJP और तेलंगाना की सत्तारुढ़ भारत राष्ट्र समिति BRS ने कहा था कि कर्नाटक सरकार ने कई न्यूज पेपर के हैदराबाद एडीशन में विज्ञापन प्रकाशित किए हैं.
अपडेट जारी है...


