score Card

अहमदाबाद: जगन्नाथ यात्रा में DJ की तेज़ आवाज से बेकाबू हुए हाथी, मची भगदड़

अहमदाबाद में 148वीं जगन्नाथ यात्रा के दौरान डीजे की तेज आवाज से एक हाथी बेकाबू हो गया, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. तीन हाथियों के खौफ से लोग इधर-उधर भागने लगे. हालांकि, वन विभाग की टीम ने समय रहते हाथी को काबू में कर लिया और यात्रा फिर शुरू हुई.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अहमदाबाद की ऐतिहासिक और भव्य 148वीं जगन्नाथ रथयात्रा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब डीजे की तेज आवाज़ से एक हाथी बेकाबू हो गया. यह घटना खाड़िया विस्तार इलाके में हुई, जहां से यात्रा गुजर रही थी. बेकाबू हुए हाथी को देखकर दो और हाथी भी उग्र हो गए, जिसके चलते भारी भीड़ में भगदड़ की स्थिति बन गई.

जगन्नाथ यात्रा में गजराजों की मौजूदगी परंपरा का अहम हिस्सा है. यात्रा में शामिल एक हाथी, तेज़ डीजे साउंड से अचानक घबरा गया और दौड़ने लगा. उसके पीछे दो अन्य हाथी भी बेकाबू हो गए. देखते ही देखते तीन हाथी खाड़िया की संकरी गलियों में दौड़ते नज़र आए. इसके चलते यात्रियों और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया.

कई हाथी हुए बेकाबू

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यात्रा में 5 से 6 हाथी बेकाबू हुए थे, जिनमें से तीन हाथी गलियों में दौड़ने लगे. लोग घबराकर रास्ते से हटने लगे, कुछ ने इमारतों में शरण ली, तो कुछ सड़कों पर दौड़ते नज़र आए. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि रथ को करीब 15 मिनट तक रोकना पड़ा.

चार लोग घायल, मीडियाकर्मी भी शामिल

इस अफरा-तफरी के दौरान तीन से चार लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. घायलों में एक मीडियाकर्मी भी शामिल है, जो रिपोर्टिंग कर रहा था. गनीमत यह रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. लोगों ने एक-दूसरे को बचाने में तेजी दिखाई और घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

वन विभाग की टीम ने पाया काबू

जैसे ही हाथी बेकाबू हुए, वन विभाग और महावतों की टीम तुरंत एक्टिव हो गई. इनके पास ट्रैंक्विलाइज़र और अन्य आवश्यक संसाधन मौजूद थे. काफी मशक्कत के बाद हाथियों को शांत कर, उन्हें मुख्य मार्ग की ओर वापस लाया गया. इसके बाद ही यात्रा को दोबारा शुरू किया गया.

यात्रा फिर शुरू, माहौल शांत

15 मिनट के व्यवधान के बाद रथयात्रा को फिर से आगे बढ़ाया गया. प्रशासन की मुस्तैदी और वन विभाग की तत्परता से कोई बड़ा हादसा टल गया. 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है और यात्रा अब शांतिपूर्वक जारी है.

calender
27 June 2025, 11:04 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag