score Card

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर, सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर; देर रात तक चला ऑपरेशन

Kupwara encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में LOC पर माछिल और दुदनियाल सेक्टरों में संदिग्ध घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई. सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया और इलाके में तलाशी अभियान चलाया. विस्फोटों और गोलीबारी के बीच सेना की सतर्कता से बड़ा खतरा टल गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Kupwara encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर सोमवार देर रात एक बार फिर तनाव की स्थिति बन गई. माछिल और दुदनियाल सेक्टरों में गोलीबारी और विस्फोटों की घटनाएं सामने आईं. सेना के सूत्रों के मुताबिक यह एक संगठित घुसपैठ की कोशिश थी, जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने समय रहते विफल कर दिया. मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया गया.

बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम सेना ने माछिल सेक्टर में LOC के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियों को देखा. इन हलचलों के बाद सेना ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए उस क्षेत्र को घेर लिया और घुसपैठियों को ललकारा. इसके जवाब में घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई.

देर रात तक चला ऑपरेशन

भारतीय सेना के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी ANI को जानकारी दी कि शाम करीब 7 बजे के आसपास सैनिकों ने कुछ संदिग्ध मूवमेंट देखा और तुरंत कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. उन्होंने कहा, "इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है." सेना की ओर से इस दौरान हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

दुदनियाल सेक्टर में विस्फोटों से फैली चिंता

वहीं, कुपवाड़ा के ही दुदनियाल सेक्टर से कई विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है. सूत्रों के मुताबिक, यह संभवतः समन्वित घुसपैठ का प्रयास हो सकता है. रात के अंधेरे में आतंकियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सेना ने फ्लेयर्स दागे, जिससे क्षेत्र को रोशन किया जा सके और घुसपैठ की किसी भी कोशिश को तुरंत नाकाम किया जा सके.

सीमा पर बढ़ी चौकसी 

हाल ही में पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन और आतंकवादियों की गतिविधियों में बढ़ोतरी की खबरों के बाद LOC पर सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है. इन हालातों के चलते भारतीय सेना हर गतिविधि पर कड़ी नजर बनाए हुए है. माछिल और दुदनियाल सेक्टरों में हालिया कार्रवाई इसी चौकसी का परिणाम है.

सेना की सतर्कता से बड़ा खतरा टला

भारतीय सेना की त्वरित प्रतिक्रिया से एक बड़ी घुसपैठ की साजिश को समय रहते विफल कर दिया गया. लगातार घुसपैठ की कोशिशों और आतंकियों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए यह स्पष्ट है कि पड़ोसी देश की ओर से सीमा पर तनाव बढ़ाने की कोशिशें जारी हैं. हालांकि, सुरक्षा बलों की मुस्तैदी ने एक बार फिर से दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर दिया है.

calender
14 October 2025, 09:01 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag