score Card

1 लाख झूठे मरे होंगे तब..., तान्या मित्तल की शेखियों पर भड़कीं चाहत पांडे, बोली- सिर से पैर तक झूठी हैं

Chahat Pandey on Tanya Mittal: बिग बॉस 19 में अपनी बेबाक बातों से सुर्खियां बटोरने वाली तान्या एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट चाहत पांडे ने तान्या पर तंज कसते हुए उनके आलीशान घर की एक झलक देखने की ख्वाहिश जाहिर की है. चाहत का ये अंदाज फैंस को खूब भा रहा है और अब हर कोई तान्या के लग्जरी घर को देखना चाहता है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Chahat Pandey on Tanya Mittal: रियलिटी शो बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट तान्या मित्तल अपने बयान और भव्य दावों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. शो में कदम रखने के बाद से ही तान्या अपनी आलीशान जिंदगी और महंगे शौक की बातें करती रही हैं जिससे दर्शकों के साथ-साथ कंटेस्टेंट्स भी हैरान हैं. अब उनके इन दावों पर न सिर्फ घर के अंदर बल्कि बाहर से भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर के बाद अब टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे ने तान्या को आड़े हाथों लिया है. चाहत ने न सिर्फ उन्हें झूठी करार दिया बल्कि सार्वजनिक तौर पर उनके घर जाने की बात भी कह दी.

चाहत पांडे ने तान्या पर साधा निशाना

चाहत पांडे ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में तान्या मित्तल को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तान्या को देखकर मुझे उनका घर देखने की इच्छा होती है. मैं एक बार उनके घर जाना चाहती हूं. तान्या जी प्लीज बिग बॉस से बाहर आने के बाद एक बार मुझे अपने घर इनवाइट करिए, वरना मैं खुद ही आपके घर आ जाऊंगी और मेरे साथ और भी बहुत सारे लोग हैं बाहर जो आपका घर देखना चाहते हैं. इसलिए प्लीज जैसे ही आप शो से बाहर आईये, मुझे अपने घर पर बुलाईये. मैं सबको आपका घर दिखाना चाहती हूं. देखना है सात स्टार होटल आपके घर के सामने कैसे लगते हैं. मैं तान्या का घर देखने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं. मैं देखना चाहती हूं कि आखिर सेवन और फाइव स्टार आपके घर के सामने कैसे सस्ते लगते हैं. मुझे जानना है.

चाहत यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे शुरुआत में तो उनकी बातें दिलचस्प लगती थीं लेकिन अब साफ तौर पर सिर से लेकर पैर तक सिर्फ झूठ ही झूठ लगती हैं. उन्हें देखकर मुझे नफरत और चिढ़ होती है. वो बहुत बड़ी झूठी हैं. मुझे तो लगता है कि जब 1 लाख झूठे मरे होंगे, तब जाकर तान्या पैदा हुई होंगी."

शुरुआत से ही चर्चाओं में रहीं तान्या मित्तल

बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल ने जब से एंट्री की है, अपनी शेखी बघारने वाली बातों से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने नीलम से बातचीत में दावा किया था कि वे कॉफी पीने आगरा जाती हैं और दिल्ली के एक खास होटल की दाल खाना पसंद करती हैं.

इतना ही नहीं, तान्या ने यह भी कहा कि उनके बिस्कुट लंदन से आते हैं और वे बकलावा खाने दुबई जाती हैं. इसके अलावा उनके पास कई कारें, सर्वेंट्स और बॉडीगार्ड्स हैं. इन सब दावों के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया.

तान्या के दावों पर उठ रहे सवाल

अब जब तान्या के झूठे दावों को लेकर कई लोग सार्वजनिक रूप से बोलने लगे हैं, तो यह देखना होगा कि बिग बॉस हाउस के अंदर इसका क्या असर होता है. वहीं दर्शक भी यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या वाकई तान्या शो के बाद अपने दावों को साबित करेंगी या फिर यह सब सिर्फ एक गेम प्लान था.

calender
14 October 2025, 08:55 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag