score Card

दिल्ली-एनसीआर में पड़ सकती है कड़ाके की सर्दी, भारत के इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अपडेट

उत्तर भारत में सर्द हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, विशेषकर दिल्ली-एनसीआर में ठंड जल्दी शुरू हो सकती है. वहीं, दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. पश्चिम बंगाल से मानसून की विदाई हो चुकी है और मौसम शुष्क बना रहेगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

 IMD weather update: उत्तर भारत में सर्द हवाओं का प्रभाव दिखने लगा है और तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. खासकर दिल्ली-एनसीआर में, दिवाली के बाद ठंड अचानक बढ़ सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, फिलहाल इस क्षेत्र में आसमान साफ रहेगा और आने वाले सप्ताह में बारिश की कोई संभावना नहीं है.

नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव जैसे इलाकों में दिन का तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है. ये तापमान औसत से थोड़ा नीचे हैं, जिससे संकेत मिलता है कि सर्दी का मौसम समय से पहले दस्तक दे सकता है.

दिल्ली में तापमान लगातार गिर रहा है

सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम है. यह लगातार चौथा दिन रहा जब तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि जैसे ही दिवाली के बाद मौसम साफ़ रहेगा, वैसे ही पारा और तेजी से नीचे जा सकता है.

प्रदूषण ने भी बढ़ाई चिंता

सर्दी के साथ-साथ दिल्ली में वायु गुणवत्ता भी बिगड़ने लगी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार शाम चार बजे तक शहर का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 189 रिकॉर्ड किया गया, जो “मध्यम” श्रेणी में आता है. तापमान में गिरावट के साथ प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है, जिससे सांस संबंधी समस्याएं बढ़ने की आशंका है.

दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट

जहां उत्तर भारत में सर्दी की आहट सुनाई दे रही है, वहीं दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में 14 से 18 अक्टूबर के बीच भारी बारिश का अनुमान जताया है. इन क्षेत्रों में तेज़ हवाएं 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं और गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.

इसके अलावा छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, विदर्भ, ओडिशा, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी 14 और 15 अक्टूबर को बारिश हो सकती है, जिससे इन राज्यों में तापमान में गिरावट हो सकती है.

पश्चिम बंगाल से मानसून विदा

इस बीच, पश्चिम बंगाल से दक्षिण-पश्चिम मानसून की आधिकारिक रूप से वापसी हो चुकी है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. सोमवार सुबह 8:30 बजे तक के 24 घंटों में राज्य के किसी भी हिस्से में बारिश दर्ज नहीं की गई.

कोलकाता में सोमवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य माना जा रहा है. विभाग ने मंगलवार तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है.

 

calender
14 October 2025, 07:59 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag