score Card

IPS पूरन कुमार सिंह सुसाइड केस में हरियाणा सरकार का बड़ा एक्शन, लंबी छुट्टी पर भेजे गए DGP शत्रुजीत कपूर

हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा गया. सुसाइड नोट में गंभीर आरोपों के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. परिवार ने पोस्टमॉर्टम से इनकार किया, डीजीपी को हटाने की मांग की. राहुल गांधी आज परिवार से मिलेंगे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

IPS officer suicide case: हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले ने राज्य में हलचल मचा दी है. इस मामले में नायब सिंह सैनी सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए डीजीपी शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया है. पूरन कुमार के सुसाइड नोट में डीजीपी सहित कई अधिकारियों के नाम सामने आए थे, जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

डीजीपी को हटाने की मांग 

पूरन कुमार की आत्महत्या के सात दिन बाद भी उनके शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका है, क्योंकि परिवार ने इसकी सहमति नहीं दी है. परिवार और उनके समर्थकों ने डीजीपी को पद से हटाने की मांग को लेकर 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. 31 सदस्यीय समिति, जो इस मामले में न्याय की मांग कर रही है, ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार नहीं होगा.

सरकार और पुलिस की कोशिशें

हरियाणा सरकार पूरन कुमार की पत्नी, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार, को मनाने की कोशिश में जुटी है. चंडीगढ़ पुलिस ने अमनीत को पत्र लिखकर शव की पहचान और पोस्टमॉर्टम के लिए सहयोग मांगा है, क्योंकि यह जांच के लिए जरूरी है. इसके अलावा, पुलिस ने हरियाणा सरकार से इस मामले से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मांगे हैं. रविवार को हरियाणा के राज्यपाल असीम कुमार घोष ने पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की.

सुसाइड नोट में गंभीर आरोप

2001 बैच के आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 11 में अपने आवास पर कथित तौर पर खुद को गोली मार ली थी. उनके आठ पन्नों के सुसाइड नोट में डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारणिया सहित आठ वरिष्ठ अधिकारियों पर उत्पीड़न और छवि खराब करने के आरोप लगाए गए हैं. नोट में जातिगत भेदभाव और अन्य उत्पीड़न का भी जिक्र है. इसके बाद बिजारणिया का तबादला रोहतक के एसपी पद पर कर दिया गया.

महापंचायत और विपक्ष का हस्तक्षेप

पूरन कुमार की पत्नी ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शामिल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने इस मुद्दे के जल्द सुलझने की उम्मीद जताई है. दूसरी ओर, 31 सदस्यीय समिति ने सेक्टर 20 के गुरु रविदास भवन में महापंचायत कर डीजीपी को हटाने के लिए फिर से 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया.

राहुल गांधी करेंगे परिवार से मुलाकात

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज चंडीगढ़ में पूरन कुमार के परिवार से मिलने जाएंगे. वे परिवार को सांत्वना देने और इस मामले में उनकी मांगों को समझने के लिए यह दौरा कर रहे हैं. इससे पहले भी कई विपक्षी नेता परिवार से मिल चुके हैं.

calender
14 October 2025, 07:14 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag