score Card

जम्मू-कश्मीरः कुपवाड़ा में तलाशी अभियान के बाद मुठभेड़ शुरू, दो आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के राजवाड़ा जंगल क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. रिपोर्टों के अनुसार, इलाके में एक या दो आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका है. इससे पहले पिछले हफ्ते सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले से दो लोगों को हथियार, गोला-बारूद और युद्ध से जुड़े दूसरे सामान के साथ पकड़ा था.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के राजवाड़ा जंगल क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. रिपोर्टों के अनुसार, इलाके में एक या दो आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. 

हथियार और गोलाबारूद के साथ दो संदिग्ध गिरफ्तार

सेना ने बताया कि पिछले हफ्ते सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले से दो लोगों को हथियार, गोला-बारूद और युद्ध से जुड़े दूसरे सामान के साथ पकड़ा था. पुलिस पता लगाने में जुट गई है कि हथियार कहां से आए.

विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर 12 मार्च को बांदीपोरा के गंडबल-हाजिन रोड क्षेत्र में भारतीय सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ श्रीनगर द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था. भारतीय सेना के अनुसार, तलाशी अभियान के दौरान, दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए.

calender
17 March 2025, 09:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag