score Card

रंगीन तस्वीरें, बोल्ड फॉन्ट्स... बिहार विधानसभा चुनाव से पहले EVM में बड़े बदलाव

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने ईवीएम और मतपत्रों में बड़े बदलाव किए हैं. अब उम्मीदवारों की तस्वीरें रंगीन होंगी और नाम व NOTA विकल्प बोल्ड फॉन्ट में दिखाई देंगे, ताकि मतदाता आसानी से सही उम्मीदवार को पहचान सकें.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और मतपत्रों में कई अहम बदलाव किए हैं. अब उम्मीदवारों की तस्वीरें रंगीन होंगी और नाम व नोटा (NOTA) विकल्प बोल्ड फॉन्ट में दिखाई देंगे. चुनाव आयोग का कहना है कि यह बदलाव मतदाताओं के लिए पहचान को और आसान बनाने के उद्देश्य से किया गया है.

आयोग ने बताया कि पिछले चुनावों में ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीरों के कारण कई मतदाता उम्मीदवारों की पहचान करने में मुश्किल का सामना करते थे. नई अपडेटेड ईवीएम और मतपत्रों से मतदान प्रक्रिया अधिक स्पष्ट और सुविधाजनक होगी.

उम्मीदवारों की तस्वीरें अब रंगीन और बड़ी

चुनाव आयोग ने चुनाव नियम 1961 की धारा 49B के तहत नई गाइडलाइन जारी की है. इसके अनुसार, उम्मीदवारों की तस्वीरें रंगीन होंगी और फोटो के आवंटित क्षेत्र का तीन-चौथाई हिस्सा उम्मीदवार का चेहरा घेरेगा. इससे मतदाताओं के लिए सही उम्मीदवार को पहचानना और आसान हो जाएगा.

नाम और NOTA विकल्प होंगे बोल्ड

मतपत्रों पर उम्मीदवारों के नाम और NOTA विकल्प अब बोल्ड फॉन्ट में मुद्रित किए जाएंगे. फॉन्ट साइज 30 रखा जाएगा और सभी नामों के लिए एक समान फॉन्ट टाइप और साइज का इस्तेमाल किया जाएगा. इस बदलाव से मतपत्र पढ़ने में आसानी होगी और भ्रम की स्थिति कम होगी.

अंतरराष्ट्रीय अंक में दिखेंगे क्रमांक और NOTA

मतपत्र पर उम्मीदवारों के क्रमांक और NOTA विकल्प अब अंतरराष्ट्रीय भारतीय संख्याओं में दिखाई देंगे. इससे मतदाता गलती करने की संभावना कम हो जाएगी.

मतपत्रों में भी बदलाव

मतपत्रों को 70 GSM के पत्ते पर मुद्रित किया जाएगा. विधानसभा चुनावों के लिए पत्ते गुलाबी रंग के होंगे, जिनके लिए निर्दिष्ट RGB मान तय किए गए हैं. इस नई प्रणाली का पहला परीक्षण बिहार विधानसभा चुनाव में किया जाएगा और बाद में इसे अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा.

चुनाव आयोग की टिप्पणी

चुनाव आयोग ने कहा कि तस्वीरें पिछले दस वर्षों से मतदाता भ्रम कम करने के लिए शामिल की गई थीं, खासकर उन क्षेत्रों में जहां कई उम्मीदवारों के नाम समान या मिलते-जुलते थे. अब रंगीन तस्वीरें और बड़े फॉन्ट के माध्यम से मतदाता और अधिक स्पष्टता के साथ मतदान कर पाएंगे.

5 महत्वपूर्ण बदलाव 

  • ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीरों का उपयोग अब नहीं होगा.

  • नाम और NOTA विकल्प बोल्ड फॉन्ट साइज 30 में होंगे.

  • उम्मीदवार का चेहरा फोटो क्षेत्र का तीन-चौथाई हिस्सा घेरेगा.

  • क्रमांक और NOTA विकल्प अंतरराष्ट्रीय भारतीय संख्याओं में दिखाई देंगे.

  • मतपत्र 70 GSM गुलाबी रंग के पत्ते पर मुद्रित होंगे.

calender
18 September 2025, 11:07 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag