'दर्द का हद से गुजरना है दवा हो जाना', अंशुमान के माता-पिता का Exclusive Interview
शहीद कैप्टन अंशुमन के घर का विवाद अब जग-जाहिर हो चुका है. कैप्टन अंशुमन के पिता ने कई तरह के आरोप लगाए हैं. इस संबंध में इंडिया डेली ने उनसे मुलाकात की और सभी तरह के सवालों के जवाब जाने. देखिए Exclusive Interviwe:
शहीद कैप्टन अंशुमान की पत्नी और माता-पिता के बीच का विवाद अब किसी से छुपा नहीं है. अंशुमान के माता-पिता का कहना है कि हमारे पास तो कुछ भी नहीं रहा, बेटे के नाम पर सिर्फ उसकी दीवार पर टंगी हुई फोटो है जिस पर माला लटकी हुई है. उन्होंने अंशुमान की पत्नी पर कई तरह आरोप लगाए हैं. यहां तक कि यह भी कहा है कि वो अपने बेटे को मिले वीर चक्र को हाथ भी नहीं लगा पाए. क्योंकि उसकी पत्नी उन्हें फौरन की छोड़कर चली गई. इन्हीं तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए India Daily ने अंशुमान के माता-पिता से खास बातचीत. इस दौरान उन्होंने शायराना अंदाज़ में अपने हालात बताते हुए कहा,'दर्द का हद से गुजरना है दवा हो जाना.' देखिए पूरा वीडियो.