score Card

शादीशुदा महिला को जिम ट्रेनर से चढ़ा इश्क खुमार, संपत्ति के लिए बीवी ने लवर के साथ उठाया ये कदम

Crime News: इस हत्या के पीछे का मकसद,विनोद की बीमा राशि, संपत्ति और व्यवसाय को हड़पना था, मामला यह है कि मृतक विनोद बराड़ा की पत्नी निधी ने प्रेम प्रंसग के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रच पंजाब के भटिंडा निवासी देव सुनार उर्फ ​​दीपक से विनोद का पहले एक्सीडेंट करवाया. 

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Crime News: हरियाणा के पानीपत में एक खौफनाक हत्या का मामला आखिरकार 30 महीनों के लंबे अंतराल के बाद पुलिस द्वारा सुलझा लिया गया है. पीड़ित, विनोद बरदा, एक बिजनेसमैन, को कथित तौर पर उसकी अपनी पत्नी निधि ने अपने जिम ट्रेनर सुमित के साथ मिलकर मार 15 दिसम्बर 2021 में हत्या कर दी थी. इस हत्या के पीछे का मकसद,विनोद की  बीमा राशि, संपत्ति और व्यवसाय को हड़पना था, मामला यह है कि मृतक विनोद बराड़ा की पत्नी निधी ने प्रेम प्रंसग के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रच पंजाब के भटिंडा निवासी देव सुनार उर्फ ​​दीपक से विनोद का पहले एक्सीडेंट करवाया. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्सीडेंट में विनोद बराड़ा की मौत नहीं हुई तो इसके बाद दीपक से ढ़ाई महिने बाद पिस्तौल से गोली मरवाकर विनोद की हत्या करवाई. पुलिस ने मृतक विनोद की पत्नी आरोपी निधी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने हत्या करवाने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा. 

लंबे इंतजार के बाद मिला न्याय

यह मामला काफी समय तक अनसुलझा रहा। हालांकि, एक महत्वपूर्ण सबूत तब सामने आया जब पुलिस को एक ऑस्ट्रेलियाई नंबर से एक गुप्त एसएमएस मिला, जिसमें निधि की हत्या की बात कही गई.  इस खुलासे के बाद फिर से जांच शुरू हुई और आखिरकार निधि और सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया. 

यह मामला मानवीय रिश्तों की जटिलताओं की एक कठोर याद दिलाता है. यह सावधानी बरतने और सतर्कता बनाए रखने के महत्व को उजागर करता है, भले ही यह करीबी लोगों के बीच ही क्यों न हो. कहानी में जिम ट्रेनर को शामिल करने से चिंता की एक और परत जुड़ जाती है, जिससे यह सवाल उठता है- क्या कोई कभी सच में सुरक्षित रह सकता है?

calender
17 June 2024, 04:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag