score Card

दिल्ली में पहला नतीजा आया सामने, विश्वास नगर से बीजेपी के ओपी शर्मा जीते

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. रुझानों में पार्टी बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है. वहीं बीजेपी की दिल्ली में पहला नतीजा सामने आ गया है. बीजेपी ने विश्वास नगर में जीत हासिल कर ली है. यहां से ओपी शर्मा को विजयी घोषित किया गया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सुनामी के बीच भी 2015 और 2020 में विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने भाजपा का साथ दिया था

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. रुझानों में पार्टी बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है. वहीं बीजेपी की दिल्ली में पहला नतीजा सामने आ गया है. बीजेपी ने विश्वास नगर में जीत हासिल कर ली है. यहां से ओपी शर्मा को विजयी घोषित किया गया है. ओपी शर्मा इस सीट पर लगातार आगे चल रहे थे. उन्हें 66272 वोट मिले. उन्‍होंने आम आदमी पार्टी के दीपक सिंघल को 23097 वोटों से हराया.

दरअसल, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सुनामी के बीच भी 2015 और 2020 में विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने भाजपा का साथ दिया था, इसलिए इस बार के चुनाव में भी यहां सबकी नजर रही.

भाजपा जहां 2015 के विधानसभा चुनाव में तीन सीट जीतने में सफल हुई, वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में यह संख्या आठ सीट तक पहुंच गई. इस बार के विश्वास नगर के चुनावी मैदान में भाजपा की तरफ से ओमप्रकाश शर्मा मैदान में थे, तो वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से दीपक सिंगला. इसके अलावा कांग्रेस ने राजीव चौधरी पर भरोसा जताया.

calender
08 February 2025, 12:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag