score Card

10 की मौत, 8 लापता... उत्तराखंड पर टूटा कुदरत का कहर; सीएम धामी ने किया दौरा

उत्तराखंड के देहरादून और मसूरी में बादल फटने और मूसलधार बारिश से भारी तबाही हुई, जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत और कई लोग लापता हैं.

Uttarakhand cloudburst: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार रात बादलों का फटना और मूसलधार बारिश लोगों के लिए कहर बनकर टूटा. लगातार हुई सामान्य से ज्यादा बारिश ने जहां सड़कों, पुलों और मकानों को बहा दिया, वहीं नदी-नालों का उफान कई कालोनियों और दुकानों तक पहुंच गया. हालात इतने भयानक हो गए कि घरों के अंदर मलबा घुस गया और कई होटल पानी में समा गए.

प्राकृतिक आपदा से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. देहरादून, मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह भूस्खलन और पुल बहने से संपर्क मार्ग ठप हो गए. इस तबाही में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग लापता बताए जा रहे हैं.

सहस्रधारा और मालदेवता में भारी नुकसान

सहस्रधारा के पास कारलीगढ़ में अतिवृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. वहीं, मालदेवता क्षेत्र में नदी के उफान ने सड़कों, पुश्तों और पुलों को बहा दिया. रिस्पना और बिंदाल नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से कई कालोनियां जलमग्न हो गईं. घरों के अंदर मलबा घुस आया, जबकि कई दुकानें और होटल पूरी तरह बह गए.

मसूरी-देहरादून मार्ग पर भूस्खलन, हाईवे बंद

देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रेमनगर नंदा की चौकी के पास पुल बह गया, जिससे आवाजाही ठप हो गई. मसूरी-देहरादून मार्ग भी जगह-जगह भूस्खलन से बाधित हो गया है.

ट्रैक्टर ट्राली बहने से 13 लोग लापता

आसन नदी में एक ट्रैक्टर ट्राली बह जाने से 13 लोग लापता हो गए. इनमें से अब तक 5 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कुल मृतकों की संख्या 10 तक पहुंच गई है. वहीं, 8 लोग अभी भी लापता हैं.

भूस्खलन में 2 दबे, एक की मौत

कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जज रेट पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर पंजाब के एक युवक की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसकी मौत हो गई. मसूरी के झड़ीपानी से राजपुर को जाने वाले पुराने पैदल मार्ग पर भी भूस्खलन हुआ, जिसमें दो लोग दब गए. इनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई.

टपकेश्वर मंदिर और कॉलेज में तबाही

देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर में पानी भर गया. यहां रेलिंग और पानी की टंकी बह गई. वहीं, मलबा भरने से देवभूमि कॉलेज में छात्र-छात्राओं को बाहर निकालना पड़ा.

CM धामी का दौरा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है. प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन लगातार सक्रिय हैं.

वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री से विस्तृत जानकारी ली और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

calender
16 September 2025, 02:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag