प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, तैयारियां पूरी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय मणिपुर दौरे पर 86वें नुपी लाल दिवस में शामिल होंगी, विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी और सेनापति में जनसभा को संबोधित करेंगी. इम्फाल में व्यापक तैयारियों के बीच वह पोलो ग्राउंड व नुपी लाल स्मारक भी जाएंगी.

नई दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार से दो दिवसीय मणिपुर दौरे पर रहेंगी. अधिकारियों ने बताया कि अपनी इस महत्वपूर्ण यात्रा के दौरान वह 86वें नुपी लाल दिवस समारोह में शामिल होंगी और राज्य में तैयार की गई कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी. इस दौरे को मणिपुर और पूर्वोत्तर क्षेत्र में केंद्र सरकार के बढ़ते ध्यान की एक और कड़ी माना जा रहा है.
इम्फाल में जोरदार तैयारियां
राष्ट्रपति मुर्मू के स्वागत के लिए इम्फाल में व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. अलग-अलग सरकारी विभाग मिलकर सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और कार्यक्रम स्थलों की तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं. उनके पहुंचने पर बीर टिकेंद्रजीत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा, जिसके साथ आधिकारिक यात्रा की शुरुआत होगी.
पोलो ग्राउंड का दौरा
हवाई अड्डे से निकलने के बाद राष्ट्रपति मापाल कांगजेइबुंग स्थित ऐतिहासिक इम्फाल पोलो ग्राउंड जाएंगी. यह वही मैदान है जिसे दुनिया के सबसे पुराने पोलो मैदानों में गिना जाता है. हाल ही में यहां सात दिनों तक 15वां मणिपुर अंतरराष्ट्रीय पोलो टूर्नामेंट आयोजित हुआ था. राष्ट्रपति यहां एक पोलो प्रदर्शनी मैच भी देखेंगी, जिससे राज्य की सांस्कृतिक और खेल विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर सम्मान मिलेगा.
विकास परियोजनाओं का शुभारंभ
शाम के समय राष्ट्रपति मुर्मू सिटी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित नागरिक सम्मान समारोह में शामिल होंगी. यह कार्यक्रम मणिपुर सरकार की ओर से आयोजित किया जा रहा है. समारोह में राष्ट्रपति कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगी और अन्य योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगी. इन परियोजनाओं के माध्यम से पूर्वोत्तर में बुनियादी ढांचा, पर्यटन, महिला सशक्तिकरण और क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने पर केंद्र का निरंतर फोकस झलकता है.
नुपी लाल स्मारक पर श्रद्धांजलि
शुक्रवार को राष्ट्रपति मुर्मू इम्फाल स्थित नुपी लाल स्मारक परिसर पहुंचकर उन बहादुर महिलाओं को श्रद्धांजलि देंगी जिन्होंने 1904 और 1939 में ब्रिटिश शासन के खिलाफ ऐतिहासिक विद्रोह किए थे. नुपी लाल दिवस हर साल 12 दिसंबर को मनाया जाता है, मणिपुर की महिलाओं के साहस, नेतृत्व और संघर्ष की अमिट याद दिलाता है. राष्ट्रपति की मौजूदगी इस कार्यक्रम को और भी विशेष बनाएगी.
सेनापति जिले में जनसभा
इसी दिन राष्ट्रपति सेनापति जिले की ओर भी रवाना होंगी. यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगी और जिले तथा आसपास के क्षेत्रों के विकास से जुड़ी नई पहलों का उद्घाटन करेंगी. यह दौरा राज्य में चल रहे विकास कार्यों को गति देने के साथ-साथ स्थानीय समुदायों को प्रोत्साहित करने का प्रयास माना जा रहा है.
शहर में सड़कों की मरम्मत
राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व हवाई अड्डे से नुपी लाल स्मारक परिसर तक करीब 7 किलोमीटर लंबे मार्ग को नई रंगाई, मरम्मत और सजावट से संवारा गया है. सड़क किनारों पर स्वागत बैनर, मणिपुरी पारंपरिक झंडे और फूलों से सजे खंभे लगाकर पूरे मार्ग को उत्सव जैसा रूप दिया गया है.
तीन महीनों में दूसरा हाई-प्रोफाइल दौरा
मणिपुर में तीन महीनों के भीतर यह दूसरी बड़ी राजनीतिक यात्रा है. इससे पहले सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य का दौरा किया था, जहां उन्होंने विकसित भारत और विकसित मणिपुर के लक्ष्य को आगे बढ़ाने पर जोर दिया था.


