Assam Rifles convoy Attacked: मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमला, 2 जवान शहीद ...5 अन्य घायल
मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में असम राइफल्स के काफिले पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया. इस हमले में 2 जवान शहीद और 5 अन्य सैनिक घायल हुए हैं. हमला उस समय हुआ जब काफिला इलाके से गुजर रहा था. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है. यह घटना राज्य में सुरक्षा चुनौतियों को फिर से उजागर करती है.

Assam Rifles Convoy Attacked in Manipur : मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में एक बार फिर उग्रवाद ने सिर उठाया है, जहां शुक्रवार शाम हथियारबंद लोगों ने असम राइफल्स के वाहन को निशाना बनाया. यह हमला नांबोल सबल लेइकाई क्षेत्र में उस समय हुआ जब असम राइफल्स के जवान इंफाल से बिष्णुपुर की ओर जा रहे थे. अचानक घात लगाकर किए गए इस हमले में 2 जवान की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों की मदद से बची जानें
Assam Rifles jawan killed by gunmen in Manipur''s Bishnupur district: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) September 19, 2025
लगातार हो रहे हमलों से तनाव बढ़ा
मणिपुर में हाल के महीनों में उग्रवाद और असामाजिक तत्वों की गतिविधियाँ बढ़ी हैं. इस घटना ने न केवल सुरक्षा बलों को सतर्क किया है, बल्कि आम जनता में भी डर का माहौल पैदा कर दिया है.
सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती
इस तरह के हमले राज्य और केंद्र सरकार के लिए बड़ी चिंता का विषय हैं, खासकर तब जब मणिपुर पहले से ही जातीय संघर्षों और राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा है. सुरक्षा बलों पर हमला सीधे तौर पर कानून-व्यवस्था को चुनौती देने जैसा है.
अपडेट जारी है...


