score Card

'तेरी बेटी और भाभी में बहुत गर्मी है...', महिला से अश्लील बातें करने पर SDM सस्पेंड

मुरैना जिले के सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर पर युवती से अभद्र व्यवहार और परिवार को धमकाने के आरोप लगे, जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने उन्हें निलंबित करने के आदेश दिए.

Madhya Pradesh news: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सबलगढ़ के एसडीएम अरविंद माहौर पर गंभीर आरोप लगे हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि अधिकारी पिछले एक साल से उनकी बेटी को देर रात फोन कर अभद्र बातें करता था और परिवार को लगातार धमकाता था. मामला जनसुनवाई तक पहुंचा तो मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तत्काल संज्ञान लेते हुए SDM को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया.

सीएम ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर स्पष्ट किया कि इस प्रकरण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं, कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए अरविंद माहौर को पद से हटा दिया और उनकी जगह मेघा तिवारी को सबलगढ़ का नया एसडीएम नियुक्त कर दिया है.

CM का कड़ा रुख

सीएम मोहन यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- मुरैना जिले के सबलगढ़ के एसडीएम अरविंद माहौर के विरुद्ध महिला से अभद्र व्यवहार एवं नियमविरुद्ध पटवारियों के तबादले करने की गंभीर शिकायतों के संज्ञान में आने के बाद एसडीएम को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. इस प्रकरण में कमिश्नर चंबल को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं. कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उन्होंने प्रतिवेदन तैयार कर चंबल कमिश्नर को भेज दिया है और निलंबन आदेश कमिश्नर स्तर से जारी होगा.

पीड़ित परिवार के आरोप

महिला और उसके पति ने आरोप लगाया कि एसडीएम ने उनकी बेटी का मोबाइल नंबर निकालकर एक साल तक देर रात फोन पर गलत बातें कीं. जब बेटी ने फोन उठाना बंद कर दिया, तो वह रिश्तेदारों को धमकाने लगा. महिला ने शिकायत में कहा कि SDM ने मेरे देवर की दुकान पर आकर धमकी दी कि तेरी बेटी और तेरी भाभी में बहुत गर्मी है, झूठे केस में फंसा दूंगा. कहता है कि मुझसे बड़ा कोई अधिकारी नहीं है. अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम सामूहिक आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगे.

युवती के चाचा का बयान

युवती के चाचा ने बताया कि 5 सितंबर को SDM उनकी दुकान पर आया और बुलावे पर ना पहुंचने पर धमकाने लगा. डर की वजह से जब वो उसी शाम मिलने गए तो अधिकारी ने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी. चाचा ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने मोबाइल से रिकॉर्डिंग करनी चाही तो एसडीएम ने फोन छीन लिया.

वीडियो सबूत से खुली पोल

जनसुनवाई के दौरान महिला ने कलेक्टर को एक वीडियो भी सौंपा, जिसमें अरविंद माहौर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह पूछते हैं- तेरी भाभी कहां की है? और इसके बाद कई आपत्तिजनक बातें करते हैं.

शिकायत और वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर अंकित अस्थाना ने मंगलवार को अरविंद माहौर को मुख्यालय अटैच कर दिया और मेघा तिवारी को सबलगढ़ का नया एसडीएम नियुक्त कर दिया. फिलहाल मामले में आगे की जांच और अनुशासनात्मक कार्रवाई कमिश्नर स्तर पर जारी है.

calender
19 September 2025, 07:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag