score Card

'बच्चों के भविष्य के लिए...' PM मोदी ने मणिपुर के लोगों से की शांति की अपील, कहा- आपके साथ है भारत सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के दौरे के दौरान सभी समूहों से शांति का रास्ता अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने का एकमात्र उपाय हिंसा छोड़कर विकास और भाईचारे की ओर बढ़ना है. इस दौरान उन्होंने हिंसा प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

PM Modi Manipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मणिपुर के सभी समुदायों से हिंसा का रास्ता छोड़कर शांति और भाईचारे को अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रदेश के बच्चों का उज्ज्वल भविष्य केवल शांति की राह पर ही सुनिश्चित किया जा सकता है. यह प्रधानमंत्री मोदी की 2023 की हिंसा के बाद मणिपुर की पहली यात्रा थी, जिनमें 200 से अधिक लोगों की जान गई और हजारों लोग विस्थापित हुए.

चुराचांदपुर जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "मणिपुर उम्मीदों और आकांक्षाओं की धरती है. दुर्भाग्य से हिंसा ने इस खूबसूरत क्षेत्र पर अपनी छाया डाल दी. राहत शिविरों में प्रभावित लोगों से मुलाकात के बाद मैं आत्मविश्वास से कह सकता हूं कि मणिपुर में भरोसे और उम्मीद की नई सुबह हो रही है."

7000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 7,000 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की नींव रखी. उन्होंने कहा कि 2014 से मणिपुर में सड़कों और रेल परियोजनाओं के लिए बजट लगातार बढ़ाया गया है. हाल के वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर 3,700 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जबकि 8,700 करोड़ रुपये नई हाईवे परियोजनाओं में लगाए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि 22,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रही जिरीबाम-इंफाल रेल लाइन जल्द ही राज्य की राजधानी को राष्ट्रीय नेटवर्क से जोड़ेगी. साथ ही, 400 करोड़ रुपये की लागत से बने नए इंफाल हवाई अड्डे को उन्होंने हवाई कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई देने वाला बताया.

हिंसा प्रभावितों के लिए विशेष पैकेज

प्रधानमंत्री ने 3,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज घोषित किया, जिसमें 500 करोड़ रुपये हिंसा पीड़ितों की सहायता के लिए रखे गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार 7,000 नए घर बनाने में मदद कर रही है ताकि विस्थापित परिवारों को फिर से बसाया जा सके.

पीएम मोदी ने आश्वासन दिया, "भारत सरकार मणिपुर में जीवन को पटरी पर लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. हम राज्य सरकार के साथ मिलकर सामान्य स्थिति बहाल करने और शांति स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

जनजातीय और महिला सशक्तिकरण पर जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनजातीय विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने पहली बार क्षेत्र में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DAJGUA) की शुरुआत का उल्लेख किया. साथ ही महिलाओं के लिए कार्यरत महिला छात्रावासों के निर्माण जैसी योजनाओं को भी रेखांकित किया. पीएम मोदी ने कहा, "हमारी सरकार मणिपुर की बेटियों को सशक्त बनाने और राज्य को शांति, समृद्धि और प्रगति का प्रतीक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है."

शांति और विकास का संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल के महीनों में पहाड़ी और मैदानी समूहों के साथ सफल वार्ताओं का हवाला देते हुए कहा कि शांति ही विकास की कुंजी है. उन्होंने कहा, "मैं सभी संगठनों से अपील करता हूं कि वे शांति के मार्ग पर आगे बढ़ें और अपने सपनों को पूरा करें. मैं आपको वादा करता हूं कि मैं आपके साथ हूं, भारत सरकार आपके साथ है, मणिपुर की जनता के साथ है."

कल्याण योजनाओं का लाभ

प्रधानमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मणिपुर में अब तक करीब 60,000 घर बनाए जा चुके हैं. आठ साल पहले जहां सिर्फ 25,000–30,000 घरों में नल का पानी उपलब्ध था, आज 3.5 लाख से ज्यादा घरों तक यह सुविधा पहुंच चुकी है. पीएम मोदी ने कहा, "एक समय था जब दिल्ली में लिए गए फैसले यहां तक पहुंचने में दशकों लग जाते थे. आज हमारा चुराचांदपुर, हमारा मणिपुर पूरे देश के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है."

calender
13 September 2025, 03:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag