score Card

सलमान खान से लेकर कपिल शर्मा तक...लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर कौन-कौन? सेलिब्रिटीज की सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता

सलमान खान और कपिल शर्मा पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खतरा बढ़ता जा रहा है. कनाडा में कपिल के कैफे पर फायरिंग के बाद गैंग ने सोशल मीडिया पर धमकी दी है. गैंग की हिट लिस्ट में कई अन्य नाम भी शामिल हैं, जिससे सेलिब्रिटीज की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर एक बार फिर खतरे की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने इन दोनों को अपने निशाने पर ले रखा है. हाल ही में कनाडा स्थित कपिल शर्मा के कैफे ‘Kaps Cafe’ पर छह राउंड गोलियां चलाई गईं. इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है.

सोशल मीडिया पर धमकी

फायरिंग की घटना के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी की गई है, जिसमें कपिल शर्मा को सीधे तौर पर धमकी दी गई है. पोस्ट में कहा गया कि यदि कपिल शर्मा गैंग के कॉल को नजरअंदाज करना जारी रखते हैं, तो अगला निशाना मुंबई में उनके ठिकाने हो सकते हैं. यह स्पष्ट संकेत है कि गैंग अब भारत में भी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी कर चुका है.

कई और लोग भी निशाने पर

लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क सिर्फ दो हस्तियों तक सीमित नहीं है. उसकी हिट लिस्ट में कई और प्रभावशाली नाम शामिल हैं, जो भारत और विदेशों में स्थित हैं. ये लोग या तो विरोध में हैं, या फिर बिश्नोई गैंग की गतिविधियों के लिए खतरा माने जाते हैं.

बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में ये नाम शामिल

1. सलमान खान – लंबे समय से बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं.

2. गुरपतवंत सिंह पन्नू – अमेरिका में स्थित खालिस्तानी समर्थक और ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ का चेहरा.

3. दाऊद इब्राहिम – इंटरपोल द्वारा वांछित अंडरवर्ल्ड डॉन.

4. अर्श डल्ला – कनाडा में सक्रिय खालिस्तानी आतंकवादी.

5. साहिल – अमेरिका में हिमांशु भाऊ का करीबी.

6. शगुनप्रीत – दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का पूर्व मैनेजर, जो ऑस्ट्रेलिया में है.

7. लकी पटियाल – आर्मेनिया में मौजूद खतरनाक गैंगस्टर.

8. कौशल चौधरी – गुरुग्राम की जेल में बंद गैंगस्टर.

9. जग्गू भगवनपुरिया – पंजाब की जेल में कैद कुख्यात अपराधी.

साल 2025 में कई बड़े टारगेट तय

सूत्रों के अनुसार, 2025 में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के निशाने पर कई बड़े टारगेट हैं. इस काम को अंजाम देने के लिए गिरोह ने अपने अनुभवी शूटर्स को जिम्मेदारी सौंपी है. इनमें जग्गा धुरकोट, वीरेंद्र चारण, अमरजीत बिश्नोई, नोनी राणा, महेंद्र सहाडन, राहुल रिदाऊ और महेंद्र मेघवंशी जैसे नाम प्रमुख हैं.

सेलिब्रिटीज की सुरक्षा चिंता का विषय

इन घटनाओं से साफ है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग अपनी गतिविधियों को देश से बाहर तक फैला चुका है और बड़े-बड़े नाम अब उनके निशाने पर हैं. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन के लिए यह बड़ी चुनौती बन चुकी है. खासकर जब बॉलीवुड और कॉमेडी की दुनिया के चर्चित चेहरे इसकी चपेट में आ रहे हों.

calender
08 August 2025, 01:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag