ट्रंप ने इस देश के राष्ट्रपति पर रखा ओसामा बिन लादेन से भी ज्यादा इनाम, ड्रग तस्करी के आरोप में बुरा फंसे मादुरो
अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के लिए इनाम राशि दोगुनी कर दी है. ये ओसामा बिन लादेन पर रखी रकम से भी ज्यादा है. ट्रंप प्रशासन का दावा है कि मादुरो दुनिया के सबसे बड़े ड्रग तस्करों में से एक हैं और उन्हें हर हाल में न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.

Trump Doubles Reward on Venezuelan President: ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर रखा इनाम दोगुना कर दिया है. खास बात यह है कि यह इनाम अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन पर रखी रकम से भी ज्यादा है. ट्रंप इससे पहले भी अपने कार्यकाल के दौरान मादुरो की गिरफ्तारी की कोशिशें कर चुके हैं, लेकिन अब इसे और आक्रामक तरीके से अंजाम दिया जा रहा है.
अमेरिकी प्रशासन का दावा है कि मादुरो दुनिया के सबसे बड़े ड्रग तस्करों में से एक हैं. उन्होंने कोकेन तस्करी के लिए अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टल्स के साथ मिलकर काम किया है. वहीं, वेनेजुएला सरकार ने इस कदम को राजनीतिक प्रोपेगैंडा करार देते हुए सख्त आपत्ति जताई है.
मादुरो पर ड्रग तस्करी के गंभीर आरोप
अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार, मादुरो पर आरोप है कि उन्होंने कार्टल्स के साथ मिलकर अमेरिका में बड़े पैमाने पर कोकेन पहुंचाने की साजिश रची. एटॉर्नी जनरल पैम बोंडी ने बयान में कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में मादुरो न्याय से नहीं बच पाएंगे और उन्हें अपने अपराधों की सजा मिलेगी." गुरुवार को आधिकारिक रूप से इनाम की नई राशि का ऐलान किया गया.
इनाम राशि में लगातार बढ़ोतरी
साल 2020 में मैनहैटन कोर्ट ने मादुरो को अमेरिका में कोकेन पहुंचाने की साजिश का दोषी ठहराया था. उस समय अमेरिकी सरकार ने उनकी गिरफ्तारी पर 15 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया था. बाद में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसे बढ़ाकर 25 मिलियन डॉलर कर दिया. यह वही इनाम राशि है, जो अमेरिका ने कभी ओसामा बिन लादेन पर रखी थी.
जब्त हुई करोड़ों डॉलर की संपत्ति
बोंडी के अनुसार, न्याय विभाग अब तक मादुरो से जुड़ी लगभग 700 मिलियन डॉलर की संपत्तियां जब्त कर चुका है. इसमें दो प्राइवेट जेट भी शामिल हैं. अमेरिकी अधिकारियों का दावा है कि लगभग 7 टन कोकेन की तस्करी सीधे तौर पर मादुरो से जुड़ी हुई है.
वेनेजुएला का पलटवार
अमेरिकी कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए वेनेजुएला के विदेश मंत्री युवान गिल ने कहा, "जो ऐसा कर रहे हैं, हमें इस बात से कोई हैरानी नहीं है. वही जिसने एप्सटीन की गुप्त सूची होने का दावा किया था और जो राजनीतिक फायदों के लिए स्कैंडल में शामिल रहा हो." उन्होंने इस पूरे मामले को अमेरिका की राजनीतिक चाल बताया.


