score Card

हिमाचल के चंबा में बड़ा सड़क हादसा, 500 मीटर खाई में गिरी कार, 6 की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक हृदयविदारक खबर आई है. तीसा उपमंडल के चनवास क्षेत्र में बीती रात एक कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें दो पुरुष, दो महिलाएं और दो मासूम बच्चों समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी की घटनास्थल पर ही जान चली गई.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। तीसा उपमंडल के चनवास क्षेत्र में बीती रात एक कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें दो पुरुष, दो महिलाएं और दो मासूम बच्चों समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी की घटनास्थल पर ही जान चली गई.

स्थानीय प्रशासन और पुलिस के मुताबिक, मृतकों में चनवास के सरकारी स्कूल के जेबीटी शिक्षक राजेश कुमार, उनकी पत्नी, दो बच्चे, उनके साले और एक अन्य ग्रामीण शामिल हैं. सभी लोग बनीखेत से घर लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ। घटना ने पूरे इलाके को शोक में डूबो दिया है.

हादसा कैसे हुआ?

जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब साढ़े नौ बजे राजेश कुमार अपनी स्विफ्ट कार से बनीखेत से चनवास लौट रहे थे. उनके साथ पत्नी हंसो, बेटी आरती (17), बेटा दीपक (15) और डोगरा रेजिमेंट में तैनात साले हेम पाल भी कार में सवार थे. रास्ते में गांव के एक व्यक्ति राकेश कुमार ने भी लिफ्ट ली थी. जब कार भंजराडू से चनवास शाहवा मार्ग पर पहुंची, तो गांव से करीब एक किलोमीटर पहले वाहन अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया.

चीख-पुकार के बीच शुरू हुआ रेस्क्यू

कार के खाई में गिरते ही आसपास के इलाके में चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद खाई से सभी शवों को बाहर निकाला गया. हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मृतकों की पहचान

राजेश कुमार पुत्र नरेन सिंह, उम्र 40 वर्ष, गांव बुलवास, डाकघर जुंगरा

हंसो पत्नी राजेश कुमार, उम्र 36 वर्ष, गांव बुलवास, डाकघर जुंगरा

आरती पुत्री राजेश कुमार, उम्र 17 वर्ष, गांव बुलवास, डाकघर जुंगरा

दीपक पुत्र राजेश कुमार, उम्र 15 वर्ष, गांव बुलवास, डाकघर जुंगरा

राकेश कुमार पुत्र हरि सिंह, उम्र 44 वर्ष, गांव बुलवास, डाकघर जुंगरा

हेम पाल पुत्र इंदर सिंह, उम्र 37 वर्ष, गांव सलांचा, डाकघर भंजरारू

विधायक ने जताया शोक

चुराह विधानसभा से भाजपा विधायक हंस राज ने बताया कि बीती रात करीब साढ़े नौ बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ. सूचना मिलते ही पूर्व प्रधान समेत कई लोग मौके पर पहुंचे। यह सड़क चार साल पहले बनी थी, लेकिन इस तरह की घटना बेहद दुखद है.

प्रशासन का आश्वासन

स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। साथ ही, हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

calender
08 August 2025, 01:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag