Ganesh Chaturthi 2023: आज पूरे देश भर में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. खासकर यह इस पर्व की तैयारियां मुंबई में काफी अच्छी देखने को मिलती हैं. मुंबई और महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी का धूम-धाम के साथ मनाई जाती है इसके तैयारियां कई दिनों पहले से ही शुरू की जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश का जन्म हुआ था. 

गणेश चतुर्थी के पर्व का लोगों को बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार रहते है. आज के दिन बड़े ही धूम-धाम के साथ बप्पा को अपने घर लेकर आते हैं साथ ही उनकी स्थापना करते हैं यह पर्व वैसे तो दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है, लेकिन सबसे धूमधाम पर्व मुंबई और महाराष्ट्र में मनाया जाता है इतनी ही नही इसकी शुरूआत 1 से 2 महीने पहीले से ही की जाती है ताकि समय आने पर किसी भी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़ें.

आपनों को गणेश चतुर्थी के खास मौके पर ऐसे दे शुभकामनाएं?

1. करके दूर जग अंधेरा

करके जंग दूर अंधेरा

आई सुबह लेकर खुशियां साथ,

गणपति जी की होगी कृपा,

है सब पर उनका आशीर्वाद,

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं.

2. पग में फूल खिले

पग में फूल खिले

हर खुशी आपको मिले,

कभी न हो दुखों का सामना,

यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

3.गणेशजी का रूप

गणेशजी का रूप निराला है,

चेहरा भी कितना भोला भाला है,

जिसे भी आती है कोई मुसीबत,

उसे इन्हीं ने तो संभाला है,

हैप्पी गणेश चतुर्थी 2023