2023-24 में जीडीपी ग्रोथ रेट बढ़कर 7.3 हो सकती है, सरकार का अनुमान

GDP Data: राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.3 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

GDP Data: राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.3 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है. यह सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बनी रहेगी. हालाँकि, ये 2023-24 के लिए शुरुआती अनुमान हैं. बेहतर डेटा कवरेज, वास्तविक कर संग्रह, सब्सिडी पर किए गए व्यय और स्रोत एजेंसियों द्वारा किए गए डेटा संशोधन का इन अनुमानों के बाद के संशोधनों पर असर पड़ेगा.

भारत की अर्थव्यवस्था 2022-23 में 7.2 प्रतिशत और 2021-22 में 8.7 प्रतिशत बढ़ी. जीडीपी का पहला अग्रिम अनुमान भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा बीते माह अपने विकास पूर्वानुमान को 6.5 फीसदी के पहले अनुमान से 50 आधार अंक बढ़ाकर 7 प्रतिशत करने के बाद आया है. आरबीआई और एनएसओ द्वारा ऊपर की ओर संशोधन भारत द्वारा जुलाई-सितंबर तिमाही में उम्मीद से अधिक वृद्धि दर्ज करने के बाद आया है.

चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था 7.6 प्रतिशत की दर से बढ़ी और सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बनी रही. अप्रैल-जून तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही.

बता दें कि इसके अलावा एनएसओ के अनुमान से पता चला है कि 2023-24 में विनिर्माण क्षेत्र में 6.5 प्रतिशत का विस्तार होने का अनुमान है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 1.3 प्रतिशत था. एनएसओ के आंकड़ों से पता चलता है कि निर्माण क्षेत्र का उत्पादन पिछले वर्ष के 10 प्रतिशत से बढ़कर 10.7 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है.

calender
05 January 2024, 07:09 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो