score Card

पांच महाद्वीपों की चोटियों पर गीता सामोता ने लहराया भारत का परचम, संस्कृत संस्कृति संस्थान ने किया सम्मानित

सीआईएसएफ की सब-इंस्पेक्टर गीता सामोता को एवरेस्ट फतह और पांच महाद्वीपों की चोटियों पर चढ़ने की उपलब्धि पर संस्कृत संस्कृति संवर्धन संस्थान ने सम्मानित किया; उन्हें राष्ट्रपति और विभिन्न मंत्रालयों से भी कई सम्मान प्राप्त हुए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

संस्कृत संस्कृति संवर्धन संस्थान, जयपुर की दिल्ली शाखा में सीआईएसएफ की सब-इंस्पेक्टर और पर्वतारोही गीता सामोता का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. गीता सामोता माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं.

पांच महाद्वीपों की चोटियों पर फहराया परचम

गीता सामोता अब तक विश्व के सात महाद्वीपों में से पांच के सर्वोच्च शिखरों पर चढ़ाई कर चुकी हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की माउंट कोसियस्ज़को, रूस की माउंट एल्ब्रस, तंजानिया की माउंट किलिमंजारो और अर्जेंटीना की माउंट एकांकागुआ पर 6 माह 27 दिन में विजय हासिल कर ‘सेवन समिट’ अभियान में सबसे तेज प्रगति करने वाली महिला पर्वतारोही का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

राष्ट्रपति और मंत्रालयों से मिला सम्मान

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर गीता को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्रशंसा पत्र प्राप्त हुआ है. इसके अलावा, उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2023 पर दिल्ली महिला आयोग द्वारा सम्मानित किया गया. साथ ही, भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ‘गिविंग विंग्स टू विमेन अवार्ड 2023’ से भी उन्हें सम्मानित किया है.

संस्थान में हुआ भव्य सम्मान समारोह

इन विशिष्ट उपलब्धियों को मान्यता देते हुए, संस्थान के दिल्ली कार्यालय में आयोजित समारोह में गीता सामोता का विशेष रूप से सम्मान किया गया. इस अवसर पर संस्थान संयोजक पंडित मदनमोहन शास्त्री सहित गिरीश चंद्र थपलियाल, धनवीर सिंह मलिक, सूर्य कुमार झा, अजय कुमार मिश्र, योगेश चंद्र सुगंध, चंद्रकांत शर्मा और आशीष शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे.

calender
13 July 2025, 08:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag