मैट्रिमोनियल साइट पर लड़की ने की दोस्ती, दिया शादी का झांसा, अश्लील वीडियो कॉल और फिर ठग लिए 1 करोड़

महिला इंजीनियर को न्यूड वीडियो कॉल किया और फिर इसी आधार पर उसे ब्लैकमेल करने लगी. महिला ने इंजीनियर से 1.1 करोड़ रुपए ठग लिए.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

अश्लील वीडियो कॉल करके किसी को ब्लैकमेल करने का तरीका अब धीरे-धीरे आम होता जा रहा है. आपने कई बार सुना होगा कि किसी अनजान नंबर से वीडियो कॉल आती है और सामने से न्यूड होकर कोई महिला बात करती है जिसके बाद शुरू होता है खेल ब्लैकमेलिंग का. इस बार भी मामला कुछ-कुछ ऐसा ही है लेकिन तरीका और ठगी की रकम हैरान करने वाली है.

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से महिला ने 1.1 करोड़ रुपए ठग लिए. खबरों की मानें तो इंजीनियर पुरुष ने अपनी शादी के लिए मैट्रिमोनियल साईट पर आवेदन किया था. यहीं पर इसकी दोस्ती एक लड़की से हुई जिसके बाद दोनों में बात होने लगी. 

मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि दोस्ती के बाद उसने इंजीनियर को न्यूड वीडियो कॉल किया और फिर इसी आधार पर उसे ब्लैकमेल करने लगी. महिला ने इंजीनियर से 1.1 करोड़ रुपए ठग लिए. हालांकि बाद में मामला पुलिस के पास पहुंचा तो इंजीनियर को कुछ राहत मिल पाई. 

व्हाइटफील्ड सीईेएन क्राइम पुलिस ने महिला के खाते में 84 लाख रुपए फ्रीज कर दिए. पुलिस का कहना है कि युवक भारत के बेंगलुरु के केआर पुरम का रहने वाला है. युवक की उम्र 41 वर्ष बतायी जा रही है जो ब्रिटेन में नौकरी करता है और ट्रेनिंग के लिए भारत आया था. 

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि युवती कई दिनों तक युवक से बात करती रही. उसने युवक को बताया था कि उसके पिता का देहांत हो चुका है. वह पहले भी कई बार युवक से पैसे ले चुकी थी. 

खबरों का कहना है कि इंजीनियर को उस युवती का असली नाम तब पता चला जब उसने उसे पैसे ट्रांसफर किये. युवक ने बताया की इतना पैसा देने के बाद भी वह लगातर उसे टॉर्चर कर रही थी और अधिक पैसों की डिमांड कर रही थी. ऐसे में युवक ने पुलिस में शिकायत की और एफआईआर दर्ज करा दी. 

बताया जा रहा है कि आईटी ऐक्ट के तहत मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है लड़की की आईडी फेक है इससे इस बात पर शक गहराता है कि उसने ठगने के इरादे से ही अकाउंट बनाया था. पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag