score Card

Global Firepower Index: दुनिया में किस देश की सबसे तगड़ी आर्मी? यहां देखें भारत-पाकिस्तान समेत US की मिलिट्री पावर

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 60 से अधिक मापदंडों पर सैन्य ताकत का आकलन करता है. इनमें सैन्य इकाइयां, वित्तीय स्थिति, लॉजिस्टिक क्षमता, भौगोलिक स्थिति और तकनीकी विकास शामिल हैं. यह रैंकिंग सैन्य साजो-सामान, सेना की ताकत, युद्धपोत, विमान, मिसाइल प्रणाली और देश की आर्थिक और रणनीतिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए तय की जाती है.

Global Firepower Index: दुनिया की सैन्य शक्ति का मूल्यांकन करने वाले ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स ने हाल ही में अपनी नई रैंकिंग जारी की है. इस सूची में भारत चौथे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान की स्थिति में गिरावट आई है और वह 12वें स्थान पर पहुंच गया है. अमेरिका, रूस और चीन पहले तीन स्थानों पर काबिज हैं.

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 60 से अधिक मापदंडों पर सैन्य ताकत का आकलन करता है. इनमें सैन्य इकाइयां, वित्तीय स्थिति, लॉजिस्टिक क्षमता, भौगोलिक स्थिति और तकनीकी विकास शामिल हैं. यह रैंकिंग सैन्य साजो-सामान, सेना की ताकत, युद्धपोत, विमान, मिसाइल प्रणाली और देश की आर्थिक और रणनीतिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए तय की जाती है.

2025 की शीर्ष-10 सैन्य शक्तियां

 

1. अमेरिका: अत्याधुनिक सैन्य उपकरण, वित्तीय शक्ति और वैश्विक प्रभाव के चलते अमेरिका शीर्ष स्थान पर है. इसका पावर इंडेक्स स्कोर 0.0744 है.

   
2. रूस: यूक्रेन युद्ध के बावजूद रूस ने अपनी सैन्य ताकत बनाए रखी है. इसका पावर इंडेक्स स्कोर 0.0788 है.
   
3. चीन: चीन ने अपनी रक्षा और तकनीकी क्षमता में भारी निवेश किया है, जिससे वह टॉप-3 में शामिल है. इसका पावर इंडेक्स स्कोर भी 0.0788 है.
   
4. भारत: उन्नत सैन्य उपकरणों, आधुनिक हथियारों और रणनीतिक स्थिति के कारण भारत की सैन्य शक्ति में वृद्धि हुई है. भारत का पावर इंडेक्स स्कोर 0.1184 है.
   
इसके बाद दक्षिण कोरिया, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, जापान, तुर्की और इटली क्रमशः 5वें से 10वें स्थान पर हैं.

पाकिस्तान की गिरती स्थिति

पाकिस्तान की सैन्य स्थिति पिछले साल की तुलना में कमजोर हुई है और वह 9वें स्थान से फिसलकर 12वें स्थान पर आ गया है. यह गिरावट उसकी रक्षा आधुनिकीकरण में आ रही चुनौतियों को दर्शाती है.

भारत की सैन्य ताकत

थल सेना: 14.5 लाख सक्रिय सैनिक, 11.5 लाख आरक्षित सैनिक, और 25 लाख से ज्यादा अर्धसैनिक बल हैं. प्रमुख हथियारों में T-90 भीष्म और अर्जुन टैंक, ब्रह्मोस मिसाइल और होवित्जर तोपें शामिल हैं.
   
वायु सेना: 2,229 विमान, जिसमें 600 फाइटर जेट, 899 हेलीकॉप्टर और 831 सपोर्ट एयरक्राफ्ट शामिल हैं. प्रमुख लड़ाकू विमान राफेल और Su-30MKI हैं.
   
नौसेना: 1,42,251 नौसैनिक हैं. भारत के पास परमाणु पनडुब्बियां और विमानवाहक पोत जैसे INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत हैं.

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स का मूल्यांकन तरीका

इस इंडेक्स में 60 से अधिक मापदंडों का मूल्यांकन किया जाता है, लेकिन इसमें परमाणु हथियारों को शामिल नहीं किया जाता. प्रमुख मापदंडों में सैन्य इकाइयां, आर्थिक शक्ति, लॉजिस्टिक क्षमता और भौगोलिक स्थिति शामिल हैं.

पड़ोसी देशों की सैन्य ताकत

चीन: 20 लाख सक्रिय सैनिक, 3,150 से ज्यादा लड़ाकू विमान और 370 से ज्यादा युद्धपोत.
पाकिस्तान: 6,40,000 सक्रिय सैनिक, F-16 और JF-17 जैसे लड़ाकू विमान, और अगोस्ता पनडुब्बियां.
बांग्लादेश: 1,63,000 सक्रिय सैनिक और 166 विमान, जिनमें 44 फाइटर जेट शामिल हैं. 

यह रैंकिंग देशों के सैन्य सामर्थ्य का समग्र चित्र प्रस्तुत करती है, जिससे वैश्विक सैन्य शक्ति का आकलन किया जाता है.

calender
02 February 2025, 09:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag