score Card

Abhishek Sharma brilliant Century: मुकेश अंबानी खड़े होने पर हुए मजबूर, सचिन ने शेयर किया वीडियो 

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने पहले ही सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 190 से अधिक रन बनाए हैं. 

Abhishek Sharma brilliant Century: भारतीय क्रिकेटर और ओपनर अभिषेक शर्मा ने आज वानखेड़े में स्टेडियम में वह कमाल किया है, जो बहुत कम ही खिलाड़ी कर पाए हैं. अभिषेक शर्मा ने वो तूफानी पारी खेली है, जिसे दुनिया याद करेगी. उन्होंने महज 37 गेंदों में शतक जड़ दिया, जिसके बाद मुकेश अंबानी भी अपने को कंट्रोल नहीं कर पाए और खड़े होकर ताली बजाने लगे. सचिन तेंदुलकर ने भी अभिषेक शर्मा के शतक का वीडियो शेयर किया है.

इस मैच में ओपनर अभिषेक शर्मा ने महज 37 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जमाया, जिससे उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड संजू सैमसन के नाम था, जिन्होंने 40 गेंदों पर शतक लगाया था. हालांकि, भारतीय रिकॉर्ड में अब भी रोहित शर्मा का नाम है, जिन्होंने 35 गेंदों पर शतक जमाया था.

 

टी 20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी

टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है, जिन्होंने पिछले साल 27 गेंदों पर शतक जमाया था. इस मैच में भारतीय टीम के अन्य प्रमुख बल्लेबाजों में संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे का योगदान रहा, लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल सके. 

घर में कभी नहीं हारी भारतीय टीम

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल किया. वहीं, अर्शदीप सिंह को इस मैच में आराम दिया गया. भारत की टीम ने पिछले छह वर्षों में अपने घरेलू मैदान पर कोई भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारी है. भारत की आखिरी घरेलू हार फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई थी. इसके बाद भारत ने 17 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली, जिनमें से 15 जीतने में सफल रहा. 

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 28 टी20 मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 16 और इंग्लैंड ने 12 मैच जीते हैं. इस मैच में भारत का पलड़ा भारी रहा है. 

भारतीय टीम के खिलाड़ी

इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं. 

इंग्लैंड की टीम में कौन?

इंग्लैंड की टीम में फिल साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड शामिल हैं.

calender
02 February 2025, 08:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag