सिर्फ फिरौती नहीं, कपिल शर्मा को जान से मारने की थी तैयारी, अब जांच एजेंसियां कनाडा से भारत तक सक्रिय
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. कॉमेडियन को साइलेंटली जान से मारने का प्लान किया जा रहा था. गैंगस्टर बंधु मान सिंह सेखों ने खुलासा किया है.

चंडीगढ़: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. कॉमेडियन को साइलेंटली जान से मारने का प्लान किया जा रहा था. इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है. पिछले कुछ दिन पहले कनाडा के सरे स्थित कपिल शर्मा के Kap’s Café पर तीन शूटिंग हुई, जिसके बाद शुक्रवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने लुधियाना से कुख्यात गैंगस्टर बंधु मान सिंह सेखों को गिरफ्तार कर लिया गया.
कौन है बंधु मान सिंह सेखों ?
बंधु मान सिंह सेखों एक गैंगस्टर है. बता दें, ये कोई लोकल गुंडा नहीं है, बल्कि ISI ऑपरेटिव हैरी चठा और गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों का राइट-हैंड है. गोल्डी का नाम तो आपने सुना होगा, ये वहीं गोल्डी है जो पंजाबी सिंगर्स, व्यापारियों और कनाडा आधारित NRI टारगेट्स पर हमलों के लिए कुख्यात है. अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर कपिल शर्मा को अपना निशाना बनाया हुआ है.
गैंगस्टर बंधु ने किया प्लान का भंडाफोड़
गैंगस्टर बंधु से कपिल शर्मा को लेकर जब पूछताछ किया गया तो उसने अपने प्लान के बारें में बताया. उसने बोला कि अगर मांग के मुताबिक उन्हें फिरौती नहीं मिलती, तो कपिल की हत्या कर दी जाती. गैंगस्टर बंधु मान सिंह सेखों का यह प्लान सुन दिल्ली पुलिस भी दंग रह गई. कॉमेडियन को साइलेंटली टारगेट किया जा रहा था.
बता दें शुरुआत में सेखों दावा कर रहा था कि कपिल शर्मा कैफे हमले में वह शामिल नहीं था. लेकिन CCTV फुटेज ने उसका खुलासा कर दिया. बता दें, फुटेज में वह कार की फ्रंट सीट पर बैठा देखा गया, ये उन्ही शूटरों के साथ था, जिसने कपिल के कैफे पर गोलियां चलाई थी.
कपिल शर्मा कैफे हमले का हुआ खुलासा
जांच में यह खुलासा हुआ है कि दलजोत रेहल और गुरजोत सेखों के ही दो शूटर है. दोनों बॉडी कैमरे पहनकर हमला करने पहुंचे थे. सोशल मीडिया और डार्क वेब चैट ग्रुप्स में उन्होंने खुद फोटो शेयर किया और बताया कि फुटेज शूट करने का मकसद सिर्फ हमला नहीं बल्कि कपिल शर्मा को और पूरे पंजाबी एंटरटेनमेंट सर्किट को गैंग का डर दिखाना था.


