score Card

यूजीसी नेट जून 2025 का रिजल्ट अब बस कुछ ही दिन दूर, जानिए कहां और कैसे चेक करें

यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस बहुप्रतीक्षित परीक्षा के परिणाम की तारीख घोषित कर दी है. अब इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं, क्योंकि UGC NET जून 2025 का रिजल्ट 22 जुलाई को जारी किया जाएगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

देशभर के लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2025 चक्र की परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तारीख घोषित कर दी है. जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आधिकारिक घोषणा के अनुसार, यूजीसी नेट जून 2025 का रिजल्ट 22 जुलाई को जारी किया जाएगा. परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे.

इस वर्ष की यूजीसी नेट परीक्षा 25 जून से 29 जून 2025 के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में देशभर के विभिन्न शहरों में 85 विषयों के लिए आयोजित की गई थी. एनटीए द्वारा 5 जुलाई को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी, जिसके बाद उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया था.

परिणाम जारी होने की तारीख और समय

एनटीए ने स्पष्ट किया है कि 22 जुलाई 2025 को परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया जाएगा. अभ्यर्थी अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर रिजल्ट देख सकेंगे.

कैसे चेक करें UGC NET जून 2025 का रिजल्ट?

ugcnet.nta.ac.in पर जाएं

होमपेज पर दिए गए “UGC NET June 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें

लॉगिन क्रेडेंशियल्स (एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि) दर्ज करें

आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा

रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखें

आपत्तियों की समीक्षा और अंतिम उत्तर कुंजी

5 जुलाई को जारी की गई प्रोविजनल आंसर की पर 6 से 8 जुलाई 2025 तक उम्मीदवारों से आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं. सभी आपत्तियों की समीक्षा विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा की गई. यदि कोई आपत्ति सही पाई जाती है तो संबंधित उत्तर को संशोधित कर अंतिम उत्तर कुंजी तैयार की जाती है.

NTA ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी उम्मीदवार को व्यक्तिगत रूप से यह सूचना नहीं दी जाएगी कि उसकी आपत्ति स्वीकार की गई है या नहीं.

यूजीसी नेट का उद्देश्य

यूजीसी-नेट का आयोजन भारत में “जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए पात्रता” निर्धारित करने हेतु किया जाता है. साथ ही, यह पीएचडी प्रवेश के लिए भी एक महत्वपूर्ण परीक्षा है.

अंकन योजना (Marking Scheme)

प्रत्येक सही उत्तर पर उम्मीदवार को 2 अंक मिलेंगे

गलत उत्तर पर कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है

बिना उत्तर दिए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं मिलेगा

यदि कोई प्रश्न गलत पाया गया तो उस प्रश्न के प्रयास करने वाले सभी उम्मीदवारों को पूरा अंक मिलेगा

calender
17 July 2025, 03:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag