20 जुलाई को होगा IND-PAK का महामुकाबला, युवराज सिंह संभालेंगे कमान!
विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की धमाकेदार वापसी हो चुकी है, और अगले दो हफ्तों तक क्रिकेट के दिग्गज मैदान पर समय को पीछे ले जाएंगे! सबकी नजरें टिकी हैं 20 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में होने वाले IND vs PAK के महामुकाबले पर.

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा से सबसे रोमांचक और हाई-वोल्टेज रहा है. पिछले साल भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था. इस साल भी दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत की उम्मीद है, जिसमें नए खिलाड़ियों की भागीदारी मुकाबले को और दिलचस्प बना देगी.
पिछले साल का फाइनल
पिछले साल के फाइनल में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन टीम महज 156 रन ही बना सकी. भारतीय गेंदबाज अनुरीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए और सिर्फ 36 रन दिए. जवाब में भारत ने शुरुआत भले ही धीमी की, लेकिन रॉबिन उथप्पा ने 30 गेंदों पर 50 रन की तूफानी पारी खेली. यूसुफ पठान ने भी 16 गेंदों पर 30 रन की आक्रामक पारी खेलकर लक्ष्य को पांच विकेट और पांच गेंदें बचा कर हासिल किया.
लीग स्टेज में पाकिस्तान ने भारत को 68 रनों से हराया
हालांकि लीग चरण में पाकिस्तान ने भारत को 68 रनों के बड़े अंतर से हराकर अपनी ताकत दिखाई थी. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 243 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में भारत की टीम 175 रन ही बना सकी और मुकाबला पाकिस्तान ने आसानी से जीत लिया.
इस बार के मुकाबले में नए खिलाड़ी करेंगे धमाल
इस साल की टीमों में कई नए खिलाड़ी भी शामिल हैं. भारत की टीम में स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, शिखर धवन जैसे अनुभवी और नए सितारे हैं. वहीं पाकिस्तान की टीम को सरफराज खान, सईद अजमल, सोहेल खान और आमेर यामिन जैसे खिलाड़ियों से मजबूती मिली है. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
भारत-पाकिस्तान मैच कब और कहां देखें?
WCL 2025 के भारत-पाकिस्तान के इस हाईवोल्टेज मैच को स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकेगा. भारत में Fancode पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध होगी, जिससे फैंस इसे कहीं भी, कभी भी देख सकेंगे.


