score Card

प्रज्ञानानंद का कमाल! वर्ल्ड नंबर 1 कार्लसन को 39 चालों में दी मात

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने फ्रीस्टाइल शतरंज टूर्नामेंट में वर्ल्ड नंबर 1 मैग्नस कार्लसन को चौंकाते हुए सिर्फ 39 चालों में मात दी. लास वेगास में खेले गए इस मुकाबले को उनके करियर की सबसे बड़ी जीत माना जा रहा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

R Praggnanandhaa Magnus Carlsen: भारतीय किशोर ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने एक बार फिर दुनिया को चौंकाते हुए वर्ल्ड नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को फ्रीस्टाइल शतरंज टूर्नामेंट में हराकर इतिहास रच दिया है. लास वेगास में खेले गए चौथे राउंड के इस मुकाबले में प्रज्ञानानंद ने महज 39 चालों में कार्लसन को शिकस्त दे दी. यह जीत उनके करियर की सबसे बड़ी और निर्णायक उपलब्धियों में से एक मानी जा रही है.

मैच के दौरान प्रज्ञानानंद ने शुरू से ही बेहतरीन नियंत्रण बनाए रखा और 93.9% की उच्च एक्युरेसी के साथ खेल समाप्त किया. वहीं दूसरी ओर, पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन केवल 84.9% एक्युरेसी हासिल कर सके. खेल के दौरान भारतीय खिलाड़ी पूरे आत्मविश्वास और संतुलन के साथ नजर आए और कार्लसन को मात दी. इस जीत के साथ प्रज्ञानानंद अब क्लासिकल, रैपिड और ब्लिट्ज तीनों प्रमुख टाइम फॉर्मेट्स में कार्लसन को हरा चुके हैं.

कार्लसन टूर्नामेंट से बाहर!

प्रज्ञानानंद से हारने के बाद कार्लसन की मुसीबतें और बढ़ गईं, क्योंकि अगले ही मुकाबले में उन्हें वेस्ली सो के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा. इसके चलते वह टॉप ब्रैकेट से बाहर हो गए. टूर्नामेंट में कुल 16 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिन्हें आठ-आठ के दो ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप से टॉप 4 खिलाड़ी क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करते हैं. टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार, जो खिलाड़ी टॉप ब्रैकेट में जगह नहीं बना पाते, वे खिताब की दौड़ से बाहर हो जाते हैं. ऐसे में अब कार्लसन के लिए टूर्नामेंट जीतना लगभग असंभव हो गया है.

प्रज्ञानानंद और अर्जुन क्वार्टरफाइनल में

इस बीच भारत के लिए खुशी की खबर यह है कि प्रज्ञानानंद के अलावा अर्जुन एरिगैसी ने भी क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. प्रज्ञानानंद का मुकाबला अब फैबियानो कारुआना से होगा जबकि अर्जुन का सामना नोडिरबेक अब्दुसत्तारोव से होगा. वहीं भारत के तीसरे प्रतिभागी विदित गुजराती खिताबी दौड़ से बाहर हो गए हैं, लेकिन वह अब लोअर ब्रैकेट में मैग्नस कार्लसन से भिड़ेंगे.

क्वार्टरफाइनल मुकाबलों की लिस्ट

  • प्रज्ञानानंद vs फैबियानो कारुआना

  • नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव vs अर्जुन एरिगैसी

  • लेवोन अरोनियन vs हिकारू नाकामुरा

  • हंस नीमन vs सिंदारोव

calender
17 July 2025, 02:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag