Road Accident: गुजरात के पंचमहल में हादसा, जवानों को ले जा रही बस पलटी, 38 ज़ख्मी
Road Accident: गुजरात के पंचमहल जिले में एक बस पलट जाने से राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी) के 38 जवान घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत स्थिर है. पुलिस ने सोमवार देर शाम यह जानकारी दी.

हाइलाइट
- बस में सवार थे सभी जवान
- हादसे में 38 लोग हुए ज़ख़्मी
Road Accident: गुजरात के पंचमहल जिले में एक सड़क दुर्घटना में राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी) के 38 जवान घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार देर शाम यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसआरपी जवानों को ले जा रही बस पलट गई, जिससे 38 जवान घायल हो गए. सभी को अस्पताल भेज दिया गया है. जवानों की हालत स्थिर है.
अधिकारी ने आगे बताया कि यह घटना तब हुई जब जवान फायरिंग प्रैक्टिस पूरा करके लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि ब्रेक फेल होने के कारण बस पलट गयी. मामले में अभी तक इतनी ही जानकारी मिल पाई है.
#WATCH पंचमहल (गुजरात): ब्रेक फेल होने के कारण दाहोद एसआरपी पुलिस की बस पलटने से 38 पुलिसकर्मी घायल हुए। (30.10)
एमएल गोहिल (पुलिस अधिकारी) ने बताया, "जवान अपना फायरिंग का अभ्यास पूरा करके वापस जा रहे थे तभी उनके बस का ब्रेक फेल होने जाने से बस पलट गई और 38 जवान घायल हो गए। सभी… pic.twitter.com/ncWwK22VwB— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2023
आगे की ख़बर लिखी जा रही है....


