अहमदाबाद स्वामीनारायण मंदिर के पास फ्लिपकार्ट गोदाम में लगी भीषण आग, राहत-बचाव कार्य जारी

अहमदाबाद के चंदखेड़ा में स्वामीनारायण मंदिर के ठीक बगल स्थित फ्लिपकार्ट के विशाल गोदाम में अचानक भीषण आग भड़क उठी. तेज धमाकों की गूंज और आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

अहमदाबाद के चांदखेड़ा इलाके में गुरुवार (22 जनवरी) को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब स्वामीनारायण मंदिर से सटे फ्लिपकार्ट के एक बड़े वेयरहाउस में भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि आसमान में काले धुएं के घने गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगे. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

घंटों तक चली आग बुझाने की मशक्कत के दौरान फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर डटी रहीं. वेयरहाउस में रखे भारी मात्रा में सामान और संभावित खतरनाक सामग्री को लेकर प्रशासन की चिंताएं बढ़ गईं. पुलिस और दमकल विभाग ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.

कैसे भड़की आग? 

आग चांदखेड़ा स्थित फ्लिपकार्ट के उस वेयरहाउस में लगी, जो अहमदाबाद के प्रमुख स्वामीनारायण मंदिर के बिल्कुल पास स्थित है. वहा मौजूद लोगों के अनुसार, आग लगने के बाद अंदर से तेज धमाकों जैसी आवाजें भी सुनाई दीं. माना जा रहा है कि वेयरहाउस में रखे पैकेजिंग मटेरियल, इलेक्ट्रॉनिक सामान और ई-कॉमर्स से जुड़ा स्टॉक आग को तेजी से फैलने में मददगार बना.

आसपास मौजूद लोगों और मंदिर में आए श्रद्धालुओं में आग और धुएं को देखकर घबराहट फैल गई. काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था.

दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही अहमदाबाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने हाई-प्रेशर पाइप, सीढ़ियों और फोम की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की. आग को फैलने से रोकने के लिए चारों दिशाओं से ऑपरेशन चलाया गया, ताकि लपटें पास स्थित स्वामीनारायण मंदिर और आसपास की इमारतों तक न पहुंचें.

दमकल विभाग की टीम देर रात तक आग के हॉटस्पॉट्स पर पानी और फोम का छिड़काव करती रही. शुरुआती आकलन में आग को वेयरहाउस तक ही सीमित बताया गया है.

नुकसान की आशंका और जांच

फ्लिपकार्ट का यह वेयरहाउस इलाके का एक अहम लॉजिस्टिक हब माना जाता है. ऐसे में आग से करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण की जांच की जा रही है.

घटना के चलते चांदखेड़ा की सड़कों पर यातायात को डायवर्ट किया गया, वहीं मंदिर प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं से सतर्कता बरतने की अपील की. पुलिस ने पूरे इलाके को सुरक्षित घेरा बनाकर सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम आग लगने की असली वजह का पता लगाने में जुटी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag