सगे भाई ने 9 साल की बहन को किया प्रेग्नेंट? वायरल खबर पर हरियाणा पुलिस का बड़ा फैक्ट चेक, सच क्या है?

कैथल में सोशल मीडिया पर एक साल पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इंस्पेक्टर गीता नौ साल की बच्ची के प्रेग्नेंट होने का जिक्र करती दिख रही हैं. लोग इसे कैथल की नई घटना बता रहे हैं, लेकिन ये पूरी तरह भ्रामक है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

हरियाना: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के बीच सनसनी फैला दी है. वीडियो में कही गई बातों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और इसे कैथल से जोड़कर पेश किया जा रहा है, जबकि हकीकत इससे अलग बताई जा रही है.

अब इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से स्थिति साफ की गई है. अधिकारियों का कहना है कि वीडियो पुराना है और इसमें जिस घटना का जिक्र किया गया है, उसका सच्चाई से कोई संबंध नहीं है. भ्रामक तरीके से वीडियो को फैलाकर समाज में गलत संदेश देने की कोशिश की जा रही है.

वायरल वीडियो का सच

जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो करीब एक साल पुराना है. उस समय सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता शहर की एक यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची थीं. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को अपने सामने आए एक गंभीर मामले के बारे में बताया था.

वीडियो में क्या कहा गया था

वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर गीता यह बताती नजर आ रही हैं कि उनके सामने एक बेहद संवेदनशील मामला आया था. उन्होंने कहा था कि एक नौ साल की बच्ची प्रेग्नेंट हो गई थी और बच्ची के पेट में उसके ही सगे भाई का बच्चा था. यह बात उन्होंने जागरूकता के उद्देश्य से विद्यार्थियों के सामने रखी थी. करीब एक साल बाद किसी व्यक्ति ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर दोबारा शेयर कर दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल होने लगा.

डीएसपी का बयान

मंगलवार को इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी ललित यादव की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया. डीएसपी ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कैथल की घटना से संबंधित नहीं है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस घटना को कैथल से जोड़कर दिखाया जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है. डीएसपी ने यह भी कहा कि यह गलत और भ्रामक खबर फैलाकर समाज में जहर घोलने का प्रयास किया गया है.

वीडियो वायरल करने वालों पर होगी कार्रवाई

पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि वीडियो को गलत संदर्भ में वायरल करने वालों की पहचान की जा रही है. डीएसपी के मुताबिक, मामले की जांच जारी है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इंस्पेक्टर गीता का बयान

इस मामले पर सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह घटना कैथल की नहीं थी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह इस विषय में और कोई जानकारी साझा नहीं कर सकती हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag