score Card

हरियाणा में वन्यजीवों पर अत्याचार,10 सांपों की हत्या कर पेड़ से लटकाए शव

हरियाणा के नूंह जिले में वन्यजीव संरक्षण को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर 10 सांपों को मारकर उनके शव पेड़ से लटका दिए. इस क्रूरता ने इलाके में आक्रोश फैला दिया है और वन्यजीव विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले से वन्यजीव संरक्षण को झकझोर देने वाली एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति पर एक साथ 10 सांपों को मारने और उनके शवों को सार्वजनिक रूप से पेड़ से लटकाने का आरोप लगा है. घटना सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई है और सोशल मीडिया से लेकर वन्यजीव कार्यकर्ताओं तक में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.

इस मामले को वन्यजीव संरक्षण कानून का खुला उल्लंघन बताया जा रहा है. पुलिस और वन विभाग ने मामले का संज्ञान ले लिया है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

पुन्हाना-होडल रोड पर सामने आई घटना

मीडिया रिपोर्ट और पुलिस के अनुसार, यह घटना नूंह जिले के पुन्हाना-होडल रोड की है. बताया गया कि आरोपी अपने घर के पास बनी एक कच्ची झोपड़ी के नजदीक गोबर के उपले हटा रहा था. इसी दौरान वहां सांपों का एक पूरा परिवार निकल आया.

आरोप है कि व्यक्ति ने डर या गुस्से में आकर मौके पर ही सभी सांपों को मार डाला. इसके बाद उसने उनके शवों को पास ही मौजूद एक पेड़ से लटका दिया, जिससे यह घटना सार्वजनिक रूप से सामने आई.

एक से सात फुट तक लंबाई

मारे गए सांपों की लंबाई करीब एक फुट से लेकर सात फुट तक बताई जा रही है. जब स्थानीय लोगों की नजर पेड़ से लटके सांपों पर पड़ी, तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने इस अमानवीय कृत्य पर नाराजगी जताई और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी मृत सांपों को अपने कब्जे में ले लिया.

वन्यजीव विभाग को सौंपा गया मामला

पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी तुरंत वन्यजीव विभाग को दे दी गई है. विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया है, जो यह तय करेगी कि आरोपी के खिलाफ किन धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा.

वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि बिना अनुमति किसी भी जंगली जीव को मारना कानूनन अपराध है. इसके अलावा, शवों को इस तरह सार्वजनिक रूप से लटकाना एक गंभीर और दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है.

पुलिस का बयान

बिछोर थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने कहा,"मृत सांपों को कब्जे में लेकर वन्यजीव विभाग को सूचित कर दिया गया है. विभाग की शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

calender
27 December 2025, 02:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag