score Card

दोस्त की भाभी से अफेयर, बात नहीं होती तो डिप्रेशन में चला जाता है पति...शिकायत लेकर सखी वन स्टॉप सेंटर पहुंची पत्नी

पटना में एक महिला ने पति पर दूसरी महिला से संबंध और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सखी वन स्टॉप सेंटर में शिकायत की है. पीड़िता के अनुसार, पति का लगातार फोन पर बातचीत करना, आक्रामक व्यवहार और पारिवारिक तनाव उसकी सहनशक्ति से बाहर हो गया था.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

पटना : बिहार की राजधानी पटना में एक महिला ने अपने वैवाहिक जीवन में चल रहे तनाव और मानसिक उत्पीड़न को लेकर सखी वन स्टॉप सेंटर में शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि उसके पति का पिछले दो वर्षों से दूसरी महिला के साथ संबंध है, जिसके कारण उसका मानसिक संतुलन, पारिवारिक माहौल और बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रहा है.

पति के व्यवहार से बढ़ता मानसिक दबाव

दरअसल, पीड़िता के अनुसार, उसका पति दिनभर कथित महिला मित्र से फोन पर बातचीत करता रहता है. यदि किसी कारण बातचीत नहीं हो पाती, तो वह अत्यधिक चिड़चिड़ा और तनावग्रस्त हो जाता है. महिला का कहना है कि पति का यह व्यवहार घर के माहौल को लगातार खराब कर रहा है और वह लंबे समय से इसे सहन कर रही थी.

शादी से पहले की पहचान, बाद में बढ़ीं नजदीकियां
महिला ने बताया कि जिस दूसरी महिला पर संबंधों का आरोप है, वह परिवार की दूर की रिश्तेदार मानी जाती है और पहले से उनके घर आना-जाना था. इसी दौरान पति और उस महिला के बीच बातचीत बढ़ने लगी. शुरुआत में पीड़िता ने इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन समय के साथ पति के देर से घर लौटने और लगातार फोन में व्यस्त रहने से उसे संदेह होने लगा.

कॉल रिकॉर्ड और तस्वीरों से गहराया शक
पीड़िता के अनुसार, देवर की शादी के दौरान उसने उस महिला का व्यवहार असामान्य महसूस किया. बाद में एक ही नंबर से बार-बार कॉल आने लगी. जब कॉल डिटेल्स निकलवाई गईं और पति के फोन में आपत्तिजनक तस्वीरें सामने आईं, तो घर में विवाद और अधिक बढ़ गया.

परिवार में बंटा हुआ समर्थन
महिला का कहना है कि इस पूरे मामले में उसकी सास बेटे का पक्ष ले रही हैं, जबकि परिवार के अन्य सदस्य उसके साथ खड़े हैं. इस तनावपूर्ण स्थिति का असर बच्चों पर भी पड़ रहा है और घर टूटने की कगार पर है.

आरोपों पर पति और दूसरी महिला की सफाई
पीड़िता का आरोप है कि पति की कथित साथी पहले एक मॉल और अब एक कॉस्मेटिक दुकान में काम करती है. वहीं पति ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि दोनों के बीच केवल सामान्य बातचीत होती है. दूसरी ओर, संबंधित महिला ने भी किसी भी तरह के गलत संबंध से इंकार किया है और कहा है कि अब वह किसी तरह का संपर्क नहीं रखेगी.

सखी वन स्टॉप सेंटर की कार्रवाई
सखी वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक शिल्पी कुमारी ने बताया कि महिला की शिकायत दर्ज कर ली गई है. पति को जांच के लिए बुलाया गया था, लेकिन अस्वस्थता के कारण वह उपस्थित नहीं हो सके. अगली तिथि पति के स्वस्थ होने के बाद तय की जाएगी, जिसके बाद मामले में आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

calender
27 December 2025, 02:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag