score Card

Index Finger Astrology : लंबी, चपटी, मोटी और नुकीली...तर्जनी उंगली से जानिए अपना व्यक्तित्व और भविष्य

हम सभी के हाथ में पांच उंगलियां होती है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हर उंगली किसी एक ग्रह से जुड़ा होता है. ज्योतिषियों के अनुसार हमारे उंगली में से एक तर्जनी उंगली का भी विशेष महत्व होता है. यह सीधे बृहस्पति ग्रह से संबंधित होता है और इसकी आकृति व्यक्ति की बुद्धि, स्वभाव और भविष्य को दर्शाती है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : मनुष्य के हाथ में सामान्य रूप से पाँच उंगलियाँ होती हैं, जिनका अपना अलग-अलग महत्व बताया गया है. कुछ लोगों में छठी उंगली भी पाई जाती है, जिसे कई संस्कृतियों में सौभाग्य का संकेत माना जाता है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हाथ की प्रत्येक उंगली किसी न किसी ग्रह से जुड़ी होती है और व्यक्ति के स्वभाव व जीवन पर उसका प्रभाव पड़ता है.

तर्जनी उंगली का ग्रह संबंध

हस्तशास्त्र के अनुसार अंगूठा शुक्र ग्रह से, तर्जनी बृहस्पति से, मध्यमा शनि से, अनामिका सूर्य से और छोटी उंगली बुध ग्रह से संबंधित मानी जाती है. तर्जनी उंगली को “गुरु उंगली” कहा जाता है, इसलिए इसमें पुष्यराग जैसे रत्न धारण करने की परंपरा भी प्रचलित है. यह उंगली व्यक्ति की सोच, निर्णय क्षमता और व्यक्तित्व का संकेत देती है.

लंबी तर्जनी उंगली का संकेत
ज्योतिषियों के अनुसार, जिन लोगों की तर्जनी उंगली लंबी होती है, उनमें नेतृत्व की क्षमता प्रबल होती है. ऐसे व्यक्ति समाज में मार्गदर्शक की भूमिका निभाने में सक्षम होते हैं और उन्हें सम्मान तथा प्रतिष्ठा मिलने की संभावना अधिक रहती है. वे आत्मविश्वासी होते हैं और अपने निर्णयों पर दृढ़ रहते हैं.

चपटी और चौड़ी तर्जनी का स्वभाव
यदि तर्जनी उंगली चपटी हो और नाखून का हिस्सा चौड़ा दिखाई दे, तो ऐसे लोग आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं. इनमें भरोसेमंद स्वभाव, तेज़ बुद्धि और कार्यक्षमता पाई जाती है. ये लोग अपने प्रयासों से जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं और चुनौतियों का डटकर सामना करते हैं.

नुकीली या त्रिकोणाकार तर्जनी वाले लोग
जिन व्यक्तियों की तर्जनी उंगली नुकीली या त्रिकोण जैसी होती है, वे स्वप्नद्रष्टा प्रवृत्ति के होते हैं. ऐसे लोग कल्पनाओं की दुनिया में अधिक रहते हैं और उनकी इच्छाएँ व भावनाएँ गहरी होती हैं. वास्तविकता की तुलना में वे अपने विचारों और सपनों में अधिक रमते हैं.

मोटी या चौड़ी तर्जनी का प्रभाव
यदि तर्जनी उंगली या उसका नाखून मोटा हो, तो ऐसे लोग उदार स्वभाव के होते हैं. वे दान-पुण्य, धार्मिक कार्यों और समाज सेवा में रुचि रखते हैं. वहीं, जिनकी तर्जनी छोटी, बहुत मोटी या अधिक चौड़ी होती है, उनमें कभी-कभी आत्मविश्वास की कमी और अपने जीवन को लेकर नकारात्मक सोच देखी जाती है. हालांकि सामाजिक जीवन में उनकी छवि अच्छी बनी रहती है, पर पारिवारिक स्तर पर हल्की समस्याएँ हो सकती हैं.

शुभ कार्यों में तर्जनी उंगली का प्रयोग
शास्त्रों में तर्जनी उंगली का प्रयोग शुभ और सकारात्मक कार्यों के लिए करने की सलाह दी गई है. मान्यता है कि यदि इसी उंगली का उपयोग किसी को अपमानित करने या नकारात्मक कार्यों में किया जाए, तो उसका दुष्प्रभाव अधिक बढ़ जाता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, तर्जनी उंगली की बनावट व्यक्ति के मूल स्वभाव और सामान्य गुणों को दर्शाती है, जिसे आत्मविश्लेषण के रूप में देखा जाना चाहिए.

calender
27 December 2025, 01:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag