score Card

उत्तराखंड और हिमाचल में न्यू ईयर पर मौसम का मिजाज: बर्फबारी और बारिश का अलर्ट

नए साल के स्वागत में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय इलाके पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल में बर्फबारी और उत्तराखंड में बारिश के आसार हैं, जिससे पर्वतीय पर्यटन और नए साल के जश्न में रोमांच बढ़ जाएगा.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

न्यू ईयर 2026: नए साल की शुरुआत होने जा रही है और लोग पर्व-उत्सव और जश्न की तैयारियों में जुटे हैं. इस अवसर पर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय इलाके पर्यटकों के लिए खास आकर्षण बन जाते हैं. मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बर्फबारी की संभावना है, जिससे पर्यटक नए साल पर बर्फ का आनंद ले सकेंगे.

उत्तराखंड में बर्फबारी के आसार कम हैं, लेकिन चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बारिश होने की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी. ऐसे में पर्वतीय इलाकों में मौसम का पूरा आनंद उठाने के लिए पर्यटकों को तैयारी करनी होगी.

उत्तराखंड में मौसम का हाल

उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में नए साल पर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को इन जिलों में तापमान में गिरावट आएगी. मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन राजधानी देहरादून, ऋषिकेश और उधमसिंहनगर में घने कोहरे का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. गंगोत्री, हेमकुंड, केदारनाथ, मुनस्यारी और यमुनोत्री में 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक न्यूनतम तापमान माइनस में रहने की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नए साल पर मौसम ठंडा रहेगा. शिमला, मनाली, कुफरी, धर्मशाला, डलहौजी और कसौली में अभी बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन लाहौल-स्पीति के रोहतांग पास और शिंकुला दर्रे में बर्फ मौजूद है. मौसम विभाग ने 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक चंबा, डलहौजी, मनाली और स्पीति में बर्फबारी की संभावना जताई है. बिलासपुर, धर्मशाला, हमीरपुर, सोलन, ऊना और सुरेंद्रनगर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पर्यटकों की भीड़ और पश्चिमी विक्षोभ

हालांकि बर्फबारी सीमित इलाकों में ही है, लेकिन शिमला और मनाली में पर्यटकों की भीड़ कम नहीं हुई है. 18 से 24 दिसंबर के बीच शिमला में करीब ढाई लाख पर्यटक पहुंचे, जबकि मनाली में एक सप्ताह में लगभग एक लाख सैलानी मौजूद रहे. नए साल पर बर्फ देखने के लिए ज्यादातर पर्यटक रोहतांग पास और शिंकुला दर्रे जा रहे हैं.

मौसम विभाग के अनुसार, 28 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार बढ़ेंगे. हालांकि, शिमला में इस विक्षोभ के बावजूद बर्फबारी की संभावना कम है.

calender
27 December 2025, 01:21 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag