score Card

पाली में शख्स ने सास-ससुर और पत्नी पर तलवार से किया वार, CCTV में कैद हुई घटना

राजस्थान में युवक ने अपने ससुराल पहुंचकर पत्नी, सास और ससुर पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. घटना मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

राजस्थान के पाली जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने ससुराल पहुंचकर पत्नी, सास और ससुर पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. इस खौफनाक वारदात से पूरा इलाका दहल उठा. 

सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना 

घटना मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी हाथ में खून से सनी तलवार लिए लोगों को डराता हुआ नजर आ रहा है. घटना पाली शहर की एक कॉलोनी की है. यहां रहने वाले 55 वर्षीय जगदीश जोशी ने लगभग आठ वर्ष पहले अपनी बेटी आशा का विवाह मेड़ता सिटी निवासी अजय जोशी से किया था. अजय पेशे से इलेक्ट्रीशियन है और जोधपुर में काम करता है. शुरुआती वर्षों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगे. बीते चार महीनों से दोनों के रिश्तों में तनाव चल रहा था, जिसके चलते आशा अपने तीन बच्चों के साथ मायके में रहने लगी थी.

पत्नी से रंजिश बना कत्ल की वजह

पत्नी के मायके चले जाने से अजय नाराज था. वह लगातार ससुराल वालों पर दबाव बना रहा था कि आशा को वापस भेजा जाए, लेकिन सास-ससुर ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया. इसी रंजिश के चलते अजय ने इस हिंसक घटना को अंजाम दिया. वारदात के दिन शाम के समय आशा अपनी मां दुर्गा के साथ मोहल्ले में मौजूद थी. तभी अजय बाइक से वहां पहुंचा. उसने हेलमेट पहन रखा था और तलवार को जैकेट में छिपा रखा था. आशा को देखते ही उसने अचानक तलवार निकाल ली और उस पर हमला करने के लिए दौड़ पड़ा. जान बचाने के लिए आशा घर के अंदर भाग गई.

जब दुर्गा जोशी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो अजय ने उन पर बेरहमी से तलवार से वार कर दिए, जिससे उनके हाथ और पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मां को घायल देख आशा बाहर आई, लेकिन आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया. इसी बीच जगदीश जोशी पत्नी और बेटी को बचाने दौड़े, तो अजय ने उनके सिर पर तलवार से वार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े.

घर के अंदर सो रही बहू काजल शोर सुनकर बाहर आई तो उसने भी इस भयावह मंजर को देखा. जब वह बचाव के लिए आगे बढ़ी, तो आरोपी ने उसे धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद अजय तलवार लहराते हुए मोहल्ले में घूमता रहा और जो भी उसे रोकने आया, उसे डराकर भगा दिया. कुछ देर बाद वह मौके से फरार हो गया.

घायलों का चल रहा इलाज 

स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत बांगड़ अस्पताल पहुंचाया. जगदीश जोशी के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. दुर्गा जोशी के हाथ-पैर में भी गहरी चोटें हैं. बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है.

calender
27 December 2025, 01:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag